Bhojpuri: इस बार शिल्पी राज ने बचाई भोजपुरी की इज्जत

Sameer SR
2 Min Read

इस बार शिल्पी राज ने बचाई भोजपुरी की इज्जत। शिल्पी राज भोजपुरी गीत नामी हस्ती हैं और वह बहुत सारे सुपरहिट गाने गा चुकी हैं। आज के समय में अगर महिला गायकों की बात करें तो शिल्पी राज का नाम सबसे ऊपर आता है। इस बार शिल्पी राज ने भोजपुरी इंडस्ट्री की इज्जत बचाई है।

यूट्यूब ने रिलीज किया डाटा

जैसा की आप सभी को पता है यूट्यूब हर हफ्ते अपना एक चार्ट रिलीज करता है जिसके अंदर टॉप और कलाकार टॉप गाने की सूची निकालता है। बार्बी यूट्यूब में 14 जुलाई से 20 जुलाई का डाटा रिलीज किया। इस डाटा के कुछ क्षेत्र में केवल शिल्पी राज ही मौजूद हैं।

इस क्षेत्र में शिल्पी राज ने पवन खेसारी को छोड़ा पीछे

सबसे पहले हम बात कर लेते हैं यूट्यूब पर इस हफ्ते के टॉप ग्लोबल कलाकारों के बारे में। इस टॉप 10 की सूची में भोजपुरी का केवल एक ही कलाकार मौजूद है और वह शिल्पी राज। टॉप टेन में अधिकतर जगह बनाने वाले पवन सिंह और खेसारी लाल यादव इस बार बाहर हो गए हैं। केवल शिल्पी राज एकमात्र भोजपुरी कलाकार हैं जो इस लिस्ट में टॉप टेन में मौजूद हैं।

अगर इंडिया के टॉप टेन कलाकारों के बारे में बात करें तो यहां पर शिल्पी राज, पवन सिंह और खेसारी लाल यादव मौजूद हैं। शिल्पी राज का स्थान पांचवें नंबर पर है तथा पवन सिंह का स्थान छठे नंबर पर है। इस बार भी शिल्पी राज ने पवन सिंह को पीछे छोड़ दिया है। अगर खेसारी लाल यादव की बात करें तो उनका स्थान नौवें नंबर पर है। इससे पहले टॉप टेन में जगह बना चुकी शिवानी सिंह इस बार 11 नंबर पर पहुंच चुकी हैं।