No New Notifications For You, New Notifications Will Be appear Here.

Bhojpuri: बिना ब्याह मनी भट्टाचार्य से मजा ले रहे हैं पवन सिंह, भोजपुरी रोमांटिक गाना जरूर देखिए

Sameer SR
2 Min Read

यदि आप भोजपुरी के दर्शक हैं तो आप मनी भट्टाचार्य ( Mani Bhattacharya ) के नाम से जरूर अवगत होंगे। मनी भट्टाचार्य भोजपुरी की एक हीरोइन है जिन्होंने अपना भोजपुरी इंडस्ट्री में ठीक-ठाक नाम बनाया हुआ है। इन्होंने पवन सिंह के साथ भी कुछ फिल्में बनाई हुई है।

Pawan Singh Mani Bhattacharya Song

मनी भट्टाचार्य की पवन सिंह ( Pawan Singh ) के साथ एक भोजपुरी फिल्म है जिसका नाम है वांटेड। वांटेड एक बहुत ही सुपरहिट फिल्म थी जिसे भोजपुरी के दर्शकों ने काफी प्यार दिया। फिल्म का एक बहुत ही सुपरहिट गाना है बिन ब्याहे राजा ( Bin biyahe raja )। इस गाने में दोनो एक दूसरे से काफी मजे लेते हुए दिखाई देते हैं।

बिन ब्याहे राजा गाने में पवन सिंह ( Pawan Singh ) कहते हैं, कमरिया धड़क रहा है, लहरिया लूटने दो। मूड को तरोताजा करने दो। इस पर मनी भट्टाचार्य पवन सिंह से कहती हैं, क्यों बिन ब्याहे मजा मार रहे हो राजा।

यूट्यूब पर पचास मिलियन पार

बिन ब्याहे राजा पवन सिंह का गाना है जो यूट्यूब पर 50 मिलियन व्यू पार कर चुका है। इस गाने को 2019 में यूट्यूब पर डाला गया था और तब से लेकर अब तक इस पर 50 मिलियन व्यू आए हुए हैं। अभी तक इस पर तीन हजार से ज्यादा लोगों ने कमेंट किया और एक लाख से ज्यादा लोगों ने इस गाने को लाइक किया।

पवन सिंह और मणि भट्टाचार्य के इस गाने को भोजपुरी की मानी जानी कंपनी Wave Music के यूट्यूब चैनल पर पब्लिश किया गया है जहां पर इसे 4 सालों में 50 मिलियन लोगों ने देखा। बिन ब्याहे राजा गाने को इंदु सोनाली और पवन सिंह ने गाया हुआ है।

अगर इस गाने की बोल की बात करें तो इस गाने को विनय निर्मल द्वारा लिखा गया है। वहीं दूसरी तरफ इस गाने के म्यूजिक डायरेक्टर छोटे बाबा बाशी हैं। इस गाने के डांस के डायरेक्टर रामदेवन है।