पवन सिंह की हाल ही में रिलीज हुई फिल्म हर हर गंगे को सिनेमाघर में लगे हुए तीन हफ्ते से ज्यादा हो चुके हैं। वैसे तो इस फिल्म को थोड़े कम सिनेमा घर मिले थे लेकिन यह फिल्म बहुत ही बढ़िया फिल्म थी। वैसे तो कुछ पुराने सिनेमाघर से इस फिल्म को हटा दिया गया है और जिस सिनेमाघर में या फिर नहीं लगी थी वहां इसे लगा दिया गया है।
Har Har Gange New Song Release
हर हर गंगे फिल्म का एक गाना आज सुबह-सुबह यूट्यूब पर रिलीज कर दिया गया है। इससे पहले भी हर हर गंगे फिल्म का एक गाना आप सभी के बीच इंटरनेट पर आ गया था। जो गाना आज रिलीज हुआ है उसे गाने का नाम पीसल भांग ए राजा है। पीसल भांग ए राजा गाने को यूट्यूब के मशहूर चैनल डीआरजे रिकार्ड भोजपुरी पर अपलोड किया गया है।
Pisal Bhang A Raja
वैसे अगर ईमानदारी से बात करें तो पवन सिंह का यह गाना इतना भी अच्छा नहीं है। इस गाने को आप यह कर सकते हैं कि यह गाना ठीक-ठाक है लेकिन अच्छा नहीं है। वैसे भी ऐसा काफी समय से होता रहा है की भोजपुरी के अधिकतर फिल्मों के गाने इसी तरह के सामान्य होते हैं जिन्हें दर्शक ज्यादा नहीं सुनते हैं। वहीं दूसरी तरफ भोजपुरी के एल्बम गाने रिलीज होते ही तहलका मचा देते हैं।
यही कारण है कि पीसल भांग ए राजा को एक घंटे में मात्र चौंतीस हजार के आस पास व्यू आए हैं। पवन सिंह के मुकाबला उनका यह गाना इतने दर्शकों को अपनी तरफ आकर्षित नहीं कर पाया है जितना पवन सिंह के एल्बम गाने कर जाते हैं। इस गाने के म्यूजिक को छोटे बाबा ने दिया है और इस गाने के लिरिक्स को विनय निर्मल ने लिखा है।