रिलायंस जिओ ने कुछ दिन पहले अपना एक कीपैड फोन जिओ भारत V2 को लांच किया था। जिओ कंपनी ने कार्बन कंपनी के साथ पार्टनरशिप करके जिओ भारत K1 फोन को लांच किया था। जो की एक 4G फोन था। अब जिओ भारत ने इसका एक नया वर्जन जिओ भारत B1 को लांच कर दिया है। यह कीपैड फोन भी 4G फोन होने वाला है। जिओ कंपनी को अपने इस नए फोन से बहुत ही ज्यादा उम्मीदें हैं।

Jio Bharat B1 के स्पेसिफिकेशन
Jio Bharat B1 के डिस्प्ले की साइज की बात करें तो इसमें आपको 2.4 inches का LCD डिस्प्ले मिलने वाला है। इसका रेजोल्यूशन 320 x 240 pixels का है। बैटरी की बात की जाए तो इसमें आपको 2000 mAh की बैटरी मिलने वाली है। कंपनी का दावा है कि स्टैंडबाई में 343 घंटे इसका बैकअप है। इसके रैम की बात करें तो इसमें आपको 0.048 GB का रैम मिलेगा और इसकी इंटरनल मेमोरी 128 MB की होगी। इसका ऑपरेटिंग सिस्टम Threadx RTOS का होगा।

Jio Bharat B1 के फीचर्स
जिओ भारत B1 के फीचर्स की बात करें तो इसमें आप इंटरटेनमेंट के लिए जिओ सिनेमा का आनंद उठा पाएंगे। जिओ सिनेमा में आप लाइव स्पोर्ट्स और मूवी का आनंद उठा पाएंगे। इस फोन में UPI भी चलने वाला है तो आप इसे आसानी से ऑनलाइन पेमेंट कर पाएंगे। साथ ही साथ जियो भारत B1 में आपके एंटरटेनमेंट के लिए एफएम रेडियो भी मिलने वाला है। कीमत की बात करें तो यह फोन आपको अमेजॉन पर ₹1299 में उपलब्ध मिलेगा। Video Credit: Gadget Gallery