Aspirants Season 2 Review: आज के समय में TVF (द वायरल फीवर) बहुत प्रसिद्ध कंपनी बन चुकी है। टीवीएफ आए दोनों कोई ना कोई वेब सीरीज लेकर आती रहती है। टीवीएफ का सबसे पहले यूट्यूब पर चैनल हुआ करता था। वे इसी चैनल पर कॉमेडी वीडियो अपलोड किया करते थे। लेकिन धीरे-धीरे वह वेब सीरीज भी बनाने लगे और लोगों को उनकी वेबसरीज़ बहुत ज्यादा पसंद आई। टीवीएफ की कोटा फैक्ट्री, एस्पिरेंट्स जैसी वेब सीरीज भारत में बहुत प्रसिद्ध है। टीवीएस ने एस्पिरेंट्स का सीजन 2 भी रिलीज कर दिया है।
Aspirants 1 के बारे में
टीवीएस ने 2021 में अपने यूट्यूब चैनल पर एस्पिरेंट्स वेब सीरीज रिलीज की थी। टीवीएफ की यह वेब सीरीज सुपरहिट रही थी। एस्पिरेंट्स के पहले सीजन को यूट्यूब पर करोड़ों लोगों ने देखा था। लोगों को इस वेब सीरीज की कहानी बहुत ही ज्यादा पसंद आई थी। इस वेब सीरीज की कहानी यूपीएससी की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों पर थी। टीवीएफ ने इस वेब सीरीज पर बहुत अच्छा काम किया था। यही वजह है कि इस वेबसिरीज का पहला सीजन हिट रहा था और अब इसका दूसरा सीजन आ चुका है।
Aspirants सीजन 2 का रिव्यू
टीवीएफ ने एस्पिरेंट्स वेब सीरीज का दूसरा सीजन रिलीज कर दिया है। इस वेब सीरीज का दूसरा सीजन अमेजॉन प्राइम पर रिलीज किया गया है। एस्पिरेंट्स के दूसरे सीजन में हमको दो कहानी एक साथ देखने को मिलती है। जैसा कि हमको पहले सीजन में देखने को मिला था। इस बार हमें अभिलाष शर्मा और उसके दोस्तों की सफल जीवन और उनके संघर्ष वाले जीवन को एक साथ दिखाया जाता है। एस्पिरेंट्स के दूसरे सीज़न की कहानी बहुत अच्छी है। इस वेब सीरीज की सिनेमैटोग्राफी और एक्टिंग दोनों कमाल की है। इस वेब सीरीज में बैकग्राउंड म्यूजिक भी बहुत अच्छी इस्तेमाल की गई है। वेब सीरीज को देखकर यही लगता है कि लोगों को इसका दूसरा सीजन भी बहुत पसंद आने वाला है।
लोगों को यह वेब सीरीज कैसी लगी
अभी तक लोगों का इस वेब सीरीज के सीजन 2 पर सकारात्मक रिव्यू ही आ रहा है। लोगों को यह वेब सीरीज पसंद आई है। लेकिन लोग इस बात से नाराज है कि इस वेब सीरीज में केवल पांच एपिसोड ही है। और सभी एपिसोड लगभग 40 मिनट के आसपास है। लोग यह चाहते थे कि इस वेब सीरीज को और लंबा बनाना चाहिए था। लेकिन जिस मोड़ पर इस वेब सीरीज की कहानी खत्म हुई है। उससे यही पता चलता है कि इस वेब सीरीज का तीसरा सीजन भी आएगा।