इस वक्त एशियन गेम चल रहे हैं और रोज भारत अलग-अलग खेलों में मेडल जीत रहा है। ऐसे में आज एक बार फिर से क्रिकेट में भारत गोल्ड मेडल जीत लिया है। सभी भारतीय को अपने खिलाड़ियों पर बहुत ज्यादा गर्व है। भारत ने केवल क्रिकेट में ही नहीं अन्य खेलों में भी अपना दबदबा दिखाया है। भारतीय खिलाड़ियों ने हॉकी में भी गोल्ड मेडल जीता। लेकिन आज ऋतुराज की कप्तानी में भारतीय टीम एशिया गेम में क्रिकेट में भी गोल्ड मेडल जीत लिया है।
एशियन गेम का फाइनल मुकाबला
एशियन गेम में क्रिकेट के फाइनल मुकाबले में भारत का सामना अफगानिस्तान से हुआ। भारत ने सेमीफाइनल मुकाबले में बांग्लादेश को हराकर फाइनल में अपनी जगह बनाई थी। वहीं दूसरी तरफ अफगानिस्तान टीम ने पाकिस्तान टीम को सेमीफाइनल मुकाबले में हराकर फाइनल मैच में अपनी जगह बनाई थी। जैसे ही भारत और अफगानिस्तान के फाइनल मुकाबले की खबर आई सभी लोग इस बात को लेकर खुश हो गए थे कि भारत एशियन गेम में गोल्ड मेडल जीत लेगा।
बारिश के कारण नहीं हो पाया मैच
एशियन गेम के फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करनी उतरी अफगानिस्तान की टीम के बल्लेबाजों ने अपनी टीम को निराश किया। अफगानिस्तान के बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों के सामने टिक नहीं सके। एशियन गेम के फाइनल मुकाबले में अफगानिस्तान ने 18 ओवर खली और 112 रन बनाकर 5 विकेट खो दिए लेकिन तभी बारिश कारण मैच आगे शुरू नहीं हो पाया। लेकिन फिर भी भारतीय टीम को गोल्ड मेडल दे दिया गया।
कैसे मिला भारत को गोल्ड मेडल
एशियन गेम में बारिश के चलते भारत और अफगानिस्तान के फाइनल मुकाबले का कोई नतीजा नहीं आ पाया। लेकिन फिर भी भारतीय टीम को गोल्ड मेडल दे दिया गया। इसके पीछे की वजह यह है कि भारतीय टीम की t20i रैंकिंग अफगानिस्तान से ज्यादा है। भारतीय टीम इस वक्त t20i रैंकिंग में नंबर वन के पायदान पर मौजूद है। वहीं अफगानिस्तान की टीम इस वक्त T20 आई रैंकिंग नंबर 10 के मैदान पर है। रैंकिंग में आगे होने की वजह से भारतीय टीम ने एशियाई गेम में क्रिकेट में गोल्ड मेडल जीत लिया।