इस वक्त भारत एशियन गेम में अपनी छाप छोड़ रहा है। भारत लगातार एशियन गेम में मेडल जीते जा रहा है। ऐसे में इस बार की एशियन गेम में क्रिकेट को भी जोड़ा गया है। और भारतीय टीम ने एशियन गेम में नेपाल टीम को करारी शिकस्त दी है। इस मैच में भारत के खिलाड़ियों ने बहुत ही शानदार प्रदर्शन किया। मैच का पूरा हाल नीचे दिया हुआ है।
मैच का हाल
एशियन गेम में भारतीय टीम ने डायरेक्ट क्वार्टर फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया था। भारतीय टीम का क्वार्टर फाइनल में नेपाल से सामना हुआ। भारतीय टीम ने इस क्वार्टर फाइनल मुकाबले में टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया। यशस्वी जायसवाल को छोड़कर भारतीय टीम के ऊपरी क्रम के इस मैच में कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया। भारतीय बल्लेबाजों ने इस मैच में कैसा प्रदर्शन किया यह नीचे दिया हुआ है।
भारतीय टीम का प्रदर्शन
इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने बहुत ही शानदार बल्लेबाजी की। एसएससी जायसवाल ने अपनी पारी में कुल 49 गंदे खली और 100 रनों का स्कोर बनाया। यशस्वी जायसवाल ने अपनी इस शानदार पारी में 8 चौके और 7 छक्के लगाए। वहीं दूसरी तरफ दूसरे सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ ने 23 गेंद पर 25 रन बनाए। तिलक वर्मा ने 10 गेंद का सामना करके दो रन बनाए। जितेश शर्मा ने 4 गेंद पर 5 रन बनाए। नीचे क्रम में बल्लेबाजी करने आए शिवम दुबे ने 19 गेंद पर 25 रन की पारी खेली। रिंकू सिंह ने 15 गेंद का सामना किया और 37 रन बनाए। इन सब बल्लेबाजों की मदद से भारतीय टीम ने 20 ओवर में नेपाल के सामने 200 रनों का लक्ष्य रखा।
नेपाल टीम का प्रदर्शन
इस विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी नेपाल की टीम के सलामी बल्लेबाजो ने नेपाल को कुछ खास शुरुआत नहीं दी। जिसकी बदौलत नेपाल के अन्य बल्लेबाज भी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके। नेपाल की टीम ने 20 ओवरों में 9 विकेट खोकर 179 रन बनाए। भारतीय टीम की तरफ से आवेश खान और रवि बिश्नोई ने तीन-तीन विकेट चटकाए। वही अर्शदीप सिंह को दो विकेट मिले। और इस मैच में डेब्यू कर रहे सई किशोर ने भी एक विकेट चटकाए।