एशिया कप 2023 खत्म होने की कगार पर आ गया है। हमको एशिया कप की दो टीम पता चल चुकी है। भारत और श्रीलंका के बीच 17 सितंबर को एशिया कप का फाइनल खेला जाएगा। इस बार का एशिया कप बहुत ज्यादा चर्चाओं में घिरा हुआ था। इस बार की एशिया कप को दो अलग पाकिस्तान और श्रीलंका देश में खेला गया था। पाकिस्तान में हुए मैच में हमको किसी भी प्रकार का खलल देखने को नहीं मिला था। लेकिन जितने भी मैच श्रीलंका में खेले गए थे उन सब में बारिश ने खलल डाला था। ऐसे में 17 सितंबर को फाइनल वाले दिन भी बारिश की आशंका जताई जा रही है।
भारत और श्रीलंका एशिया कप के फाइनल में
इस बार के एशिया कप में भारत और श्रीलंका ने फाइनल में जगह बनाई है। इन दोनों टीमों ने इस टूर्नामेंट में बहुत ही शानदार प्रदर्शन किया है। भारतीय टीम ने सुपर 4 में पाकिस्तान और श्रीलंका को हराकर फाइनल में जगह बनाई है। श्रीलंका ने सुपर 4 में बांग्लादेश और पाकिस्तान को हराकर फाइनल में अपनी जगह बनाई है। भारत और श्रीलंका दोनों टीम में बहुत ही शानदार क्रिकेट खेल रही है। 17 सितंबर को खेले जाने वाला एशिया कप का फाइनल बहुत ही ज्यादा रोमांचक होने वाला है। जानिए क्या इस मैच में भी बारिश अपना खेल बिगड़ेगी?
फाइनल के दिन मौसम का हाल
अब तक एशिया कप के जितने भी मुकाबला श्रीलंका में खेले गए हैं उन सब में हमें बारिश देखने को मिली है। इस वक्त श्रीलंका में मानसून का समय चल रहा है जिस वजह से हर मैच में बारिश खलल डाल देती है। और 17 सितंबर को खेले जा रहे हैं भारत और श्रीलंका के फाइनल मैच में भी बारिश की आशंका जताई जा रही है। ऐसे में अगर 17 सितंबर को बारिश की वजह से मैच नहीं हो पता है तो फाइनल मैच के लिए एक रिजर्व डे भी रखा गया है। अगर 17 सितंबर को मैच पूरा नहीं हो सका तो 18 सितंबर को इस फाइनल मैच को फिर से खेला जाएगा।