Asia Cup 2023: यूज़वेंद्र चहल ने एशिया कप के लिए भारतीय टीम में जगह ना मिलने पर इस प्रकार जाहिर की अपनी नाराजगी

Mahir SR
3 Min Read

30 अगस्त 2023 एशिया कप खेला जाना है। इस बार का एशिया कप बहुत ज्यादा चर्चा में रहा है। क्योंकि इस बार का आधा एशिया का पाकिस्तान में खेला जा रहा है। और बाकी के मैचेस श्रीलंका में खेले जाएंगे। ऐसे में सभी टीम एशिया कप को जीतने के लिए कड़ी मेहनत कर रही है। और सभी टीमों ने अपने अपने खिलाड़ियों की सूची भी जारी कर दी है। ऐसे में एशिया कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो चुका है। ऐसे में कुछ खिलाड़ियों को टीम में जगह मिली है। और कुछ को टीम से बाहर कर दिया गया है।

यूज़वेंद्र चहल को नहीं मिली भारतीय टीम में जगह

भारतीय टीम के बहुत ही प्रसिद्ध खिलाड़ी युजवेंद्र चहल को एशिया कप के लिए भारतीय टीम में जगह नहीं मिली है। और जब भारतीय टीम में लोगों ने यूज़वेंद्र चहल का नाम नहीं देखा तो उन्हें बहुत हैरानी हुई। लोगों को लग रहा था कि यूज़वेंद्र चहल भारतीय टीम में जरूर होंगे। क्योंकि वह काफी लंबे समय से भारतीय क्रिकेट टीम में वनडे और टी20 मैच खेल रहे हैं। हालांकि पिछले कुछ समय से चहल का फॉर्म सही नहीं चल रहा है। और यही वजह रही है कि उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया है। आपकी जानकारी के लिए बता देगी पहले भारत के लिए T20 में सबसे ज्यादा विकेट लिए हैं।

इस प्रकार चहल ने अपनी नाराजगी जताई

भारतीय टीम में जगह न मिलने के कारण युजवेंद्र चहल बहुत निराशा है। और उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी निराशा में जाहिर की है। उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर (⛅——-🌞) बादल के पीछे छुपा हुआ सूरज के सामने तीर का निशान बनाते हुए सूरज का इमोजी लगाया। और ऐसा ही उन्होंने ट्विटर पर ट्वीट किया। उनके द्वारा लगाई गई स्टाग्राम स्टोरी और किया गया ट्वीट आप ऊपर फोटो में देख सकते हैं। इस स्वीट से उनका यह मतलब है कि सूर्य का एक बार फिर से उदय होगा। उनका कहना है कि वह फिर से वापसी करेंगे।