Asia Cup 2023: एशिया कप के लिए पाकिस्तान जाएंगे भारत के ये धुरंदर

Mahir SR
2 Min Read

2023 एशिया कप बस कुछ ही दिनों में शुरू होने वाला है। एशिया कप का पहला मैच 30 अगस्त को खेला जाएगा। यह मैच पाकिस्तान और नेपाल के बीच होगा। इस बार का एशिया कप बहुत ही ज्यादा विवादों में रहा था। क्योंकि इस बार का एशिया कप पाकिस्तान में होना था। लेकिन भारतीय टीम ने सिक्योरिटी की वजह से पाकिस्तान जाने से मना कर दिया। जिसकी वजह से इस बार के एशिया कप को दो अलग देश में करना पड़ रहा है। भारत अपने एशिया कप के सभी मैच श्रीलंका में खेलेगी। भारतीय क्रिकेट टीम तो पाकिस्तान नहीं जाएगी लेकिन भारतीय क्रिकेट बोर्ड के दो अधिकारी हैं पाकिस्तान जाने वाले हैं।

पाकिस्तान जाएंगे भारत के ये धुरंदर

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने एशिया कप के लिए बीसीसीआई के प्रेसिडेंट जय शाह को आमंत्रित किया था। लेकिन जय शाह ने पाकिस्तान जाने से मना कर दिया। लेकिन बीसीसीआई अपने दो अधिकारियों को एशिया कप के लिए पाकिस्तान भेज रहा है। बीसीसीआई के रोजर बिन्नी और वाइस प्रेसिडेंट राजीव शुक्ला एशिया कप के सुपर 4 के एक मैच के लिए पाकिस्तान जाने वाले हैं। बीसीसीआई ने इस बात की पुष्टि कर दी है कि यह दोनों अधिकारी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के आमंत्रण पर एशिया कप के लिए पाकिस्तान जाएंगे।

दोनों कैसे जाएंगे पाकिस्तान

बीसीसीआई के यह दो अधिकारी वाघा बॉर्डर के द्वारा पाकिस्तान जाएंगे। पाकिस्तान सुपर 4 का एक मैच पाकिस्तान में खेलेगी। और यह मैच 4 सितंबर को खेला जाना है। ऐसे में इसी मैच के लिए बीसीसीआई के यह दो अधिकारी पाकिस्तान जाएंगे। सुपर 4 का यह मैच पाकिस्तान के खिलाफ अफगानिस्तान, श्रीलंका या फिर बांग्लादेश खेलती हुई नजर आएगी। इस बार का एशिया कप बहुत ही मजेदार होने वाला है। क्योंकि इस बार की एशिया कप में सभी टीम बहुत ही ज्यादा मजबूत दिख रही है। और इन सभी टीमों के बीच आपस में कोई ना कोई राइवलरी भी चल रही है।