एशिया कप 2023 में हमको लगातार रोमांच देखने को मिल रहा था। इस वक्त एशिया कप में सुपर 4 के मैच खेले जा रहे हैं। सुपर 4 में अब तक पाकिस्तान की टीम ने शानदार प्रदर्शन किया था। साथ में श्रीलंका ने भी सुपर 4 के मैच में शानदार प्रदर्शन किया। भारत-पाकिस्तान और श्रीलंका एशिया कप के फाइनल में जाने के दावेदार हैं। बांग्लादेश सुपर 4 में दो मैच हार चुका है। जिसकी वजह से बांग्लादेश एशिया कप के फाइनल में जगह नहीं बन सकता। ऐसे में 11 सितंबर को भारतीय टीम ने पाकिस्तान को भी हरा दिया। इसके बाद से पाकिस्तान टीम का भी एशिया कप का फाइनल खेलने मुश्किल लग रहा है।
भारत ने दी पाकिस्तान को शिकस्त
सुपर 4 के मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान टीम को शिकश्त दे दी है। भारत और पाकिस्तान के बीच खेला गया यह मुकाबला 10 सितंबर को शुरू हुआ था। लेकिन बारिश की वजह से इस मैच को रिजर्व डे में ले जाना पड़ा। जिसकी वजह से इस मैच का नतीजा हमको 11 सितंबर को जाकर पता चला। भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 356 रनों का लक्ष्य पाकिस्तान के सामने रखा था। इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान टीम मात्र 128 रनों पर ऑल आउट हो गई। और भारतीय टीम ने इस मुकाबले को 228 रनों से जीत लिया।
पाकिस्तान को लगे 2 बड़े झटके
भारतीय टीम से हार के बाद पाकिस्तान को दो और बड़े झटके लगे हैं। पाकिस्तान टीम के दो शानदार गेंदबाज नसीम शाह और हरीश रऊफ चोट के चलते बीच मुकाबला से ही बाहर चले गए थे। ऐसा बताया जा रहा है कि यह दोनों गेंदबाज अब एशिया कप में आगे खेलते हुए नजर नहीं आएंगे। इन दोनों किन बातों ने पिछले कुछ समय में पाकिस्तान टीम के लिए बहुत ही शानदार प्रदर्शन किया था। और ऐसे में पाकिस्तान को अगला मुकाबला श्रीलंका से खेलना है। और अगर पाकिस्तान श्रीलंका से यह मुकाबला हार जाती है तो वह एशिया कप से बाहर हो जाएगी।