एशिया कप 2023 शुरू हो चुका है। इस बार का एशिया कप दो अलग-अलग देश में खेला जा रहा है। इस बार का एशिया कप पाकिस्तान और श्रीलंका में खेला जा रहा है। इसके पीछे की वजह यह है कि भारतीय टीम ने सिक्योरिटी की वजह से पाकिस्तान का दौरा करने से मना कर दिया था। इसलिए भारतीय टीम एशिया कप के अपने सभी मैच श्रीलंका में खेल रही है। लेकिन श्रीलंका में बरसात होने के कारण मैच होने में दिक्कत आ रही है। ऐसे में भारत और पाकिस्तान के मुकाबले का भी नतीजा बरसात के चलते नहीं आ पाया। जानिए क्या भारत और नेपाल के बीच होने वाले मुकाबले में बरसात होगी।
भारत और नेपाल के मैच में मौसम
भारत अपना एशिया कप का दूसरा मैच नेपाल के खिलाफ खेलने वाली है। यह मैच भी श्रीलंका के कैंडी शहर में खेला जाएगा। इसी जगह भारत और पाकिस्तान का मुकाबला भी खेला गया था। और इस मुकाबले के दौरान भारी बारिश की आशंका थी। और जो कोई नहीं चाहता था वही हुआ बारिश के चलते भारत और पाकिस्तान के मैच का नतीजा नहीं आ सका। 4 सितंबर को भारत को नेपाल के खिलाफ इसी जगह मैच खेलना है। और एक बार फिर से कैंडी में 75% बरसात की संभावना है। ऐसे में भारत और नेपाल के बीच के मुकाबले में भी नतीजा आना मुमकिन नहीं लग रहा है।
भारत और पाकिस्तान का मैच
2 सितंबर को भारत और पाकिस्तान के बीच में मुकाबले में भी भारी बारिश की संभावना जताई गई थी। लेकिन जिस वक्त मैच शुरू हुआ उसे समय बदल साफ थे। लेकिन कुछ देर बाद बरसात होने लगी। और लगातार मैच के दौरान बरसात होती नहीं जिसकी वजह से मैच को बीच-बीच में रोकना पड़ा। भारत में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की थी। भारतीय टीम ने पाकिस्तान के सामने 267 रनों का लक्ष्य रखा था। लेकिन बरसात के चलते पाकिस्तान टीम की बल्लेबाजी नहीं आ पाई। और इस मैच का नतीजा नहीं आ सका। और इस मैच को रद्द कर दिया गया।