अनुपमा सीरियल में अभी तक आपने देखा होगा कि पाखी गायब है। और लगातार सभी लोग पाखी को ढूंढने में लगे हुए हैं। अनुपमा के आज के एपिसोड में भी आपको बहुत ज्यादा ड्रामा देखने को मिलेगा। पाखी रक्षाबंधन के लिए शाह हाउस के लिए जा रही थी। लेकिन वह सा हाउस नहीं पहुंची इसी वजह से सभी लोग बहुत ज्यादा परेशान हैं। इसके बाद सभी लोग पाखी को ढूंढने लगते हैं। सभी को लगता है इसके पीछे अधिक की कोई चाल है। अनुपमा अधिक के खिलाफ पुलिस स्टेशन में रिपोर्ट दर्ज करवा देती है। अनुपमा के आज के एपिसोड में आपको क्या देखने को मिलेगा नीचे दिया हुआ है।
क्या पाखी का एक्सीडेंट हो गया है?
अनुपमा की प्रोमो में दिखाया गया है कि अनुपम और अनुज पाखी को ढूंढने में लगे हुए हैं। लेकिन उनको कहीं भी पाखी का पता नहीं चलता है। अनुज पुलिस से पता करता है कि क्या उनको पाखी के बारे में कुछ पता चला? पुलिस अनुज को बताती है कि किसी लड़की का एक्सीडेंट हुआ है। और उसे लड़की का डिस्क्रिप्शन पाखी से मिलता जुलता है। एक सीन में दिखाया जाता है वनराज के पास किसी का फोन आता है। और जब वह फोन उठाता है तो किसी बात को सुनकर उसके हाथ से मोबाइल गिर जाता है। इस सीन को देखने से यह लगता है कि वनराज को कोई बहुत बुरी खबर मिली है।
पाखी की मौत हो गई है?
शाह हाउस में दिखाया जाता है कि अनुपमा बा को गले लगाकर रोने लगती है। वहीं दूसरी तरफ वनराज को जो खबर मिली है वह भी उसे लेकर बहुत ज्यादा परेशान है। अनुपमा के इस प्रोमो से अभी तक यह पता नहीं चला है कि जिस लड़की का एक्सीडेंट हुआ है वह पाखी ही है या फिर कोई और लड़की है। यह भी हो सकता है कि अनुपमा की मेकर्स ने पाखी की मौत करके पाखी की कहानी को खत्म कर दिया है। अब इस बात की सच्चाई तो हमको आने वाले एपिसोड में ही पता चलेगी।