अनुपमा सीरियल के हमको ड्रामा देखने को जरूर मिलता है। और आज भी हमको इस सीरियल में बहुत ही हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिलने वाला है। एक तरफ जहां समर और डिंपी घर से अलग हो चुके हैं। वही हमको देखने को मिलेगा की बापूजी इन दोनों को समझाएंगे। और साथ ही में काव्या के बच्चे का सच भी घर वालों के सामने आ जाएगा। उधर कपाड़िया हाउस में दिखाया जाएगा कि अधिक ने पाखी को जोरदार थप्पड़ जड़ दिया। इन सभी चीजों की वजह से अनुपमा के आज के एपिसोड में बहुत ही हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिलने वाला है। आज के एपिसोड में क्या होने वाला है यह आप नीचे दिए गए आर्टिकल को पढ़कर जान सकते हैं।
घर वालो के सामने आया काव्या के बच्चे का सच
काव्या को सोनोग्राफी के लिए जाना होता है। लेकिन वनराज उसके साथ जाने के लिए मना कर देता है। वह उसे कर की चाबी दे देता है और कहता है अकेले चली जाओ। इस पर बा वनराज से पूछती है क्या सब कुछ ठीक है? इन्हीं सबके बीच अनुपमा घर में आ जाती है। और वह वनराज को काव्या के साथ जाने के लिए बोलती है। लेकिन वनराज गुस्से में आकर कह देता है। यह बच्चा अनिरुद्ध का है और अनिरुद्ध जी इसके बारे में सोच। यह सच काव्या ने मुझे खुद बताया है। वनराज के मुंह से काव्य की सच्चाई सुनकर बा गुस्से से बौखला जाती है। और काव्य पर हाथ उठाने वाली होती है ही कि तभी अनु उसे रोक लेती है। बा काव्य के बारे में कहती है कि यह घटिया औरत मेरे घर की बहू नहीं हो सकती। उसके बाद बा काव्या का हाथ पकड़कर उसे घर से बाहर निकाल देती है। तभी वनराज अचानक से देखता है कि सब कुछ सही है। और जो कुछ भी अभी हुआ वह केवल वनराज का एक ख्याल होता है।
अधिक ने जड़ा पाखी को थप्पड़
वहीं दूसरी ओर कपाड़िया हाउस में हम को दिखाया जाएगा कि अनुज और अनुपमा एक दूसरे को प्यार करते हुए नजर आएंगे। इन सबसे अलग पाखी अधिक से बात करेगी और सब कुछ अच्छे से हैंडल करने की कोशिश करेगी। लेकिन तभी अधिक उसे धक्का दे देगा। और कहेगा तुम मेरी दीदी के खिलाफ अनुज को भड़काना चाहती हो इसलिए यह सब कर रही हो। इस बात को लेकर पाखी और अधिक के बीच बहस हो जाती है। और एक बार फिर अधिक पाखी के साथ बदतमीजी करने लगता है। इन दोनों की बातें रोमिल सुन लेता है और वह जाकर अनुपम को बता देता है। इसी बीच अधिक पाखी को जोरदार थप्पड़ जड़ देता है। और यह अनुपमा देख लेती है।