Anupama Spoiler: अब अनुपमा के बेटे ही अनुपमा को बर्बाद कर देंगे? मालती देवी की बड़ी साजिश!

Mahir SR
3 Min Read

अनुपमा सीरियल में हमको आए दिनों कोई ना कोई नया ड्रामा देखने को जरूर मिलता है। यही वजह है कि अनुपमा सीरियल टेलीविजन की टीआरपी में पहले पायदान पर रहता है। अनुपमा और मालती देवी के बीच चल रहे विवाद में हमको और हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिलने वाला है। क्योंकि अनुपमा के बेटे समर ने मालती देवी के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन कर लिया है। क्योंकि समर की डांस एकेडमी लाइसेंस ना होने की वजह से बंद हो चुकी है और ऐसे में अब उसके पास कोई काम नहीं था जिसकी वजह से उसने मालती देवी का कॉन्ट्रैक्ट साइन कर लिया है। ऐसे में जब यह बात शाह परिवार को पता चलेगी तो उनकी क्या प्रतिक्रिया होगी। और समर इस बारे में अनुपमा को क्या जवाब देगा?

समर ने दिया अनुपमा को धोका

यहां पर शाह परिवार और कपाड़िया परिवार दोनों आपस में यह बात कर रहे होंगे कि अगर मालती देवी हमारे खिलाफ कोई साजिश करती है तब हम सब मिलकर इसका सामना कर लेंगे। ऐसे में सभी एक दूसरे का हौसला बढ़ाने की कोशिश करते हैं। तभी घर में मायूस होकर समर आता है। उसे परेशान देखकर अनुपमा उससे पूछती है कि क्या हुआ? तभी डिंपी पीछे से जवाब देती है कि समर ने मालती देवी की डांस एकेडमी के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन कर लिया है। ऐसे में इस बात को सुनकर पूरे परिवार के सदस्य और अनुपमा भौचक्के रह जाएंगे। क्योंकि जिस मालती देवी ने अनुपमा को बेइज्जत करने की कोशिश की उसे बर्बाद करने की कोशिश की उसी मालती देवी के साथ अनुपमा के लाडले बेटे समर ने कॉन्ट्रैक्ट साइन कर लिया है। समर के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन करने में क्या मालती देवी की कोई साजिश है?

समर बर्बाद कर देगा अनुपमा को?

समर की बीवी डिंपी मालती देवी के साथ मिल चुकी है। और अब डिंपी ही मालती देवी को घर के सदस्यों की सभी बातें बताएगी। लेकिन लोगों को यह समझ में नहीं आ रहा है कि मालती देवी ने समर के साथ कॉन्ट्रैक्ट क्यों साइन किया है? अभी इस चीज का जवाब हमें इस सीरियल में तो नहीं मिला है लेकिन कुछ फैंस की थ्योरी के हिसाब से मालती देवी समर के साथ कॉन्ट्रैक्ट इसलिए साइन किया है ताकि वह धीरे-धीरे करके अनुपमा के सभी बेटों को अनुपमा के ही खिलाफ कर दें। क्योंकि जो बेटे अनुपमा की सबसे बड़ी ताकत है अगर वहीं उसकी सबसे बड़ी कमजोरी बन जाएंगे तो इस प्रकार मालती देवी अनुपमा से अपना बदला ले सकती है।