अनुपमा सीरियल में हमें बहुत ड्रामा देखने को मिल रहा है। अनुपमा की लाडली बेटी पाखी घर से गायब है। उसे ढूंढने में घर के सभी लोग लगे हुए हैं। लेकिन अभी तक पाखी का कुछ पता नहीं चल पाया है। पाखी के गायब होने की रिपोर्ट पुलिस स्टेशन में भी दर्ज करवा दी गई थी। पुलिस भी लगातार पाखी को ढूंढने की कोशिश में लगी हुई है। लेकिन पुलिस को भी अभी पाखी के बारे में कुछ नहीं पता चल सका है। ऐसे में घर के सभी लोग पाखी को लेकर बहुत ज्यादा परेशान है।
कहा गयाब है पाखी?
पाखी रक्षाबंधन के त्योहार पर अपने भाइयों को राखी बांधने के लिए कपाड़िया मेंशन से शाह हाउस जा रही थी। लेकिन वह कपाड़िया मेंशन से तो निकली पर शाह हाउस नहीं पहुंची। और तभी से पाखी गायब है। फैंस पाखी के गायब होने के पीछे अपनी अपनी थ्योरी बता रहे हैं। किसी का कहना है कि पाखी की मृत्यु हो चुकी है। और अब वह हमको इस शो में कभी नजर नहीं आएगी। लेकिन जब यही मुस्कान बामने यानी कि पाखी से एक अवॉर्ड शो के दौरान यह बात खुद पूछी गई तब उन्होंने क्या कहा वह आप जा सकते हैं।
क्या पाखी शो छोड़ने वाली है?
हाल ही में स्टार परिवार अवार्ड 2023 में अनुपम सीरियल में पाखी का किरदार निभा रही मुस्कान बामने को बेस्ट सिस्टर का अवार्ड मिला। मुस्कान बामने से जब यह पूछा गया कि पाखी आजकल शो में कहां गायब है। तब उन्होंने इसका जवाब दिया कि यह तो मुझे भी नहीं पता कि वह कहां गायब है। जब मुझे यह बात का पता चलेगा मैं आप सबको बता दूंगी। जब उनसे अनुपम शो को छोड़ने के बारे में पूछा गया इस पर उन्होंने जवाब दिया कि नहीं वह अनुपमा शो को नहीं छोड़ने वाली है। इसका मतलब यह है कि पाखी हमें अनुपमा सीरियल में आगे भी देखने को मिलने वाली है।