Anupama 9 September: क्या पाखी का एक्सीडेंट हो गया है? अनुपमा का रोकर हुआ बुरा हाल

Mahir SR
2 Min Read

अनुपमा सीरियल में आजकल हमको बहुत इमोशनल ड्रामा दिखाया जा रहा है। इस समय शो में हमको यह दिखाया जा रहा है कि पाखी गायब हो चुकी है। पाखी अपने भाइयों को राखी बांधने के लिए कपाड़िया मेंशन से शाह हाउस के लिए निकली थी। लेकिन वह शाह हाउस नहीं पहुंची है। पाखी का ना कोई फोन लग रहा है और ना ही उसका पता चल रहा है कि वह कहां पर है। घर के सभी लोग पाखी को ढूंढने में लगे हुए हैं। अनुपमा के आज के एपिसोड में आपको क्या देखने को मिलेगा वह नीचे दिया हुआ है।

क्या पाखी का एक्सीडेंट हुआ है?

घर के सभी लोग बहुत ज्यादा परेशान है और पाखी को ढूंढने में लगे हुए हैं। लेकिन पाखी का कोई पता नहीं चलता है। पाखी के गायब होने की खबर पुलिस स्टेशन में भी दर्ज कर दी गई थी। ऐसे में पुलिस पाखी के घर वालों को यह जानकारी देती है कि उन्हें किसी लड़की का पता चला है जिसका एक्सीडेंट हो गया है। और उसे लड़की का डिस्क्रिप्शन पार्टी से मिलता जुलता है। वह लड़की अस्पताल में भर्ती है और उसकी हालत बहुत ज्यादा खराब है। यह कहना मुश्किल है कि वह बच पाएगी या फिर नहीं।

अनुपमा का रोकर हुआ बुरा हाल

यह खबर सुनकर अनुपम घबरा जाएगी और उसका रो-रो कर बुरा हाल हो जाएगा। अनुपम इस बात को मानने को तैयार ही नहीं होगी कि जिस लड़की का एक्सीडेंट हुआ है वह बाकी ही है। क्योंकि अभी तक पुलिस को भी इस बात की कन्फर्मेशन नहीं है कि जिस लड़की के एक्सीडेंट का उन्हें पता चला है वह पाखी ही है या कोई और लेकिन पुलिस का कहना है कि उसे लड़की का डिस्क्रिप्शन पाखी से मिलता जुलता है। अनुपमा अंकुश से पूछेगी कि क्या उसे अनुज का फोन आया था? अनुज रहेगा नहीं। इसके बाद अनुपमा अनुज के साथ चाहा उसे ली जाएगी और बा को गले लगा कर फूट फूट कर रोने लगेगी।