Anupama 4 September: अधिक की बुरी चाल में फस गया रोमिल, अनुपमा बुलाएगी पुलिस

Mahir SR
3 Min Read

अनुपमा के आज के एपिसोड में आपको बहुत सारा ड्रामा देखने को मिलेगा। जहां अधिक की बुरी चल में रोमिल फसता हुआ नजर आएगा। वहीं दूसरी ओर लीला एक बार फिर से काव्य के साथ तमाशा करती हुई नजर आएगी। आज कपाड़िया मेंशन और शाह हाउस दोनों ही जगह तमाशा देखने को मिलेगा। ऐसे में आज के अनुपमा के एपिसोड में बहुत हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिल सकता है। अनुपमा के आज के एपिसोड में आपको क्या देखने को मिलेगा यह नीचे दिया हुआ है।

कामयाब हुई अधिक की चाल

आपने देखा था कि अधिक में रोमिल को फसाने के लिए एक बहुत गंदी चाल चली थी। उसने अनुज के पैसे से भरे हुए बैग को रोमिल के कमरे में छुपा दिया था। और जब सभी ने इस पैसे को ढूंढना शुरू किया तो पाखी को पैसों का बैग रमिल के कमरे से मिला। यह देखकर घर के सभी लोग दंग रह गए। सभी को लगने लगा कि रोमिल चोर है। अनुपमा के आज के एपिसोड में आपको क्या देखने को मिलेगा वह नीचे दिया हुआ है। रोमिल सबसे बार-बार कहेगा कि वह कर नहीं है लेकिन उसकी बात पर कोई भरोसा नहीं करेगा।

अनुपमा को शक हुआ अधिक की चाल पर

इसके बाद इस मामले में अनुपमा बोलेगी। अनुपमा कहेगी की यह मामला अब पुलिस संभालेगी। अनुपमा कहेगी पुलिस फिंगरप्रिंट का इस्तेमाल करके असली चोर का पता लगा लेगी। इस पर अधिक को अंदाजा हो जाता है कि अगर पुलिस आएगी तो उसका सच सबके सामने आ जाएगा। अधिक कहेगा की घर के मामलों में पुलिस को लाने की कोई आवश्यकता नहीं है। अधिक द्वारा कही गई इस बात से अनुपमा को अंदाजा हो जाएगा की अधिक नहीं कुछ गड़बड़ की है। अनुपमा को अधिक पर पहले से ही शक था अब उसका शक पक्का हो चुका है। अनुपमा अधिक का सबके सामने लाना चाहेगी। लेकिन अनुज अधिक और रोमिल को आखरी चेतावनी देकर छोड़ देगा।

लीला और काव्या के बीच हुआ फिर तमाशा

दूसरी तरफ शाह हाउस में हमें दिखाया जाएगा की वनराज काव्या से अपने मन की बात करेगा। काव्या बाबूजी के साथ अपने दुख शेयर करेगी। तभी वहां पर बा आएगी और काव्या के साथ झगड़ा करने लगेगी। काव्या बार-बार बा से माफी मांगेगी। तब किंजल काव्या को समझाएगी कि अपनी गलती पर माफी की उम्मीद करना ठीक है लेकिन डिमांड करना गलत बात है। अनुपमा के आज के एपिसोड में आपको यही सब ड्रामा देखने को मिलने वाला है।