Anupama 4 October: समर की मौत की खबर सुनकर टूट जाएगी अनुपमा,जानिए कैसे हुई समर की मौत

Mahir SR
4 Min Read

अनुपमा का हर एपिसोड अपने साथ कोई ना कोई नया ड्रामा जरूर लेकर आता है। अनुपमा के आज के एपिसोड में भी हमको बहुत ही हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिलने वाला है। अनुपमा के आज के एपिसोड में हमको बहुत इमोशनल ड्रामा देखने को मिलने वाला है। अनुपमा के बेटे समर की मौत हो चुकी है। आज के एपिसोड में हमको दिखाया जाएगा की समर की मौत कैसे हुई। और समय की मौत की वजह से अनुपमा पूरी तरीके से टूट जाएगी।

समर और अनुपमा की आखिरी मुलाकात

अनुपमा के आज के एपिसोड की शुरुआत में दिखाया जाएगा की अनुपमा समर से बातें कर रही होगी और उसे समझा रही होगी कि हर बच्चा अपने साथ किस्मत लेकर पैदा होता है। समर और अनुपमा आपस में बातें करेंगे। समर और अनुपमा आपस में बात करते-करते भावुक हो जाएंगे। तभी अचानक से मौसम काफी बिगड़ जाएगा। और घर की बिजली चली जाएगी।

वापस घर नहीं लौटा समर

अनुपमा के बीते एपिसोड में आपने देखा होगा कि डिंपी के प्रेग्नेंट होने की खबर से पूरा परिवार खुशी मना रहा होगा। घर की सभी महिलाएं घर पर पार्टी करती है और मर्द पार्टी करने के लिए क्लब जाते हैं। घर की सभी महिलाएं घर में अंताक्षरी खेल रही होगी। तभी अचानक से घर की लाइट चली जाएगी। और अनुपमा रोशनी करने के लिए मोमबत्ती लेने जाएगी। जैसे ही अनुपमा वापस पलटेगी उसके सामने अनुज खड़ा होगा। अनुज को इस प्रकार देखकर अनुपमा डर जाएगी। अनुज के साथ घर के अन्य मर्द भी रहेंगे। सभी के चेहरे का रंग उड़ा होगा। इसी बीच किंजल इन सबसे पूछेगी तुम सब इतने चुप क्यों हो? लेकिन उनमें से कोई कुछ नहीं बोलेगा। इस पर बा आगे आएगी और सबसे पूछेगी क्या हुआ तुम सब इतने शांत क्यों हो? तभी घर में बिजली भी आ जाएगी और उसे वक्त अनुपमा को अनुज की आंखों में आंसू दिखेंगे।

कैसे हुई समर की मौत

पार्टी से घर के सभी मर्द वापस लौटेंगे लेकिन उन लोगों के साथ समर नहीं होगा। अनुपम परेशान होकर अनुज से पूछेगी कि समर कहां गया। इसी बीच अनुज रोते हुए बताया कि समर नहीं रहा। वह चला गया अनु। हमें हमेशा के लिए छोड़कर समर चला गया। अनुज के मुंह से यह बातें सुनकर पूरा परिवार दंग रह जाएगा। इस बीच वनराज को वह सभी फ्लैशबैक देखेंगे जिस समर की मौत हुई। वनराज को फ्लैशबैक में दिखेगा की कैसे अनुज को बचाने के चक्कर में समर को गोली लग गई और उसकी मौत हो गई।

समर की मौत से अनुपमा हैरान

अनुज की बातों को सुनकर सभी दंग रह जाएंगे। अनुपमा को लगेगा कि अनुज मजाक कर रहा है। अनुपमा घबराकर हंसने लगेगी और रहेगी अभी 5 मिनट पहले समर मेरे साथ किचन में था वह मेरे साथ बातें कर रहा था। अभी कुछ देर पहले उसने मेरे हाथों से खीर खाई। अनुपमां कहेगी आप लोगों की एक्टिंग भी कमाल की है। अनुपमा को लगेगा कि घर के सभी मर्द उसके साथ मजाक कर रहे। लेकिन वही दूसरी ओर घर के सभी मर्द भावुक होंगे और उनकी आंखों से आंसू नहीं रुकेंगे।