Anupama 31 August: अनुपमा को पता चला गुरु माँ की इस हालत का पता, अनुपमा को देख रो पड़ी काव्या

Mahir SR
3 Min Read

अनुपमा सीरियल में आजकल हमको बहुत सारा ड्रामा देखने को मिल रहा है। जहां काफी दिनों बाद हमको अनुपमा सीरियल में एक बार फिर से गुरु मां देखने को मिली। जिसे लेकर अनुपमा के मन में बहुत सारे प्रश्न उठ रहे हैं। क्योंकि अनुपमा ने गुरु मां को मंदिर के बाहर बहुत बुरी अवस्था में देखा था। इसके बाद वह गुरुकुल गई थी गुरु मां के बारे में पता लगाने। लेकिन उसे गुरु मां के बारे में ज्यादा कुछ पता नहीं चलता है। वही आज के एपिसोड में हमको दिखाया जाएगा की अनुपमा गुरु मां को ढूंढने निकली है।

गुरु माँ को ढूंढने निकली अनुपमा

पिछले एपिसोड में आपने देखा था कि अनुपमा के पास नकुल का फोन आया था। जिसे सुनकर अनुपम बहुत ज्यादा गुस्सा हो गई थी। अनुज अनुपमा से यही पूछता है कि नकुल ने तुमसे फोन पर क्या कहा था? अनुपमा बताती है कि नकुल ने धोखे से गुरुकुल अपने नाम कर लिया है। और वह मुझे भी इसका हिस्सा बनने के लिए कह रहा था। अनुज अनुपमा को समझाएगा की आजकल दुनिया ऐसी ही है। लोग अपना बनाकर अपनों का ही फायदा उठाते हैं। इस पर अनुपमा रहेगी की उसे गुरु मां को ढूंढना है। अनुपम मंदिर के बाहर गुरु मां को ढूंढेंगी। एक दुकानवाला अनुपमा को बताया कि वह औरत बहुत ज्यादा बीमार सी लगती है। उसे कुछ याद भी नहीं रहता है। अनुपमा गुरु मां को ढूंढने लगती हैं। तभी पीछे गुरु मां दिखती है लेकिन अनुपमा उसे नहीं देख पाती है। इसके बाद अनुपम घर चली जाती है।

अनुपमा को देख भावुक हुई काव्या

अनुज और अनुपमा रक्षाबंधन के लिए रोमिल को मना लेते हैं। उन्हें ऐसा लगता है कि रक्षाबंधन की वजह से रोमिल प्यार के बंधन में बढ़ जाएगा। लेकिन रोमिल के इरादे तो कुछ और ही हैं। वही हमें आगे दिखाया जाएगा की पाखी एक बार फिर से अधिक को बिजनेस में जोड़ने की कोशिश करेगी। लेकिन अनुज पाखी से अधिक की क्वालिफिकेशन पूछ कर उसे पर तंज करेगा। वही शाह हाउस में हमें दिखाया जाएगा की बाबूजी काव्या को चक्की चलाने की सलाह देते हैं। वह कहते हैं कि प्रेगनेंसी में चक्की चलाना सेहत के लिए अच्छा होता है। इसके बाद अनुपमा काव्या के लिए केक लेकर आती है। इसे देखकर काव्या भावुक हो जाती है। और रोने लगती है।