अनुपमा के हर एपीसोड में हमको कोई ना कोई नया ड्रामा जरूर देखने को मिलता है। अनुपमा की आज के एपिसोड में भी हमको बहुत ही हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिलने वाला है। अनुपमा की आज के एपिसोड की शुरुआत में दिखाया जाएगा की समर एक इमोशनल स्पीच दे रहा होगा। समर अपने पापा का शुक्रिया अदा करेगा। वही समर यह बताया कि वह चाहता है कि उसके होने वाले बच्चों के अंदर सभी के अच्छे गुण हो। अनुपमा के आज के एपिसोड में आपको क्या देखने को मिलेगा यह नीचे दिया हुआ है।
अनुपमा को होगी समर की चिंता
जब से यह खबर आई है कि डिंपी प्रेग्नेंट है। तब से घर के सभी सदस्य बहुत ही ज्यादा खुश है। ऐसे में सभी लोग पार्टी करने का प्लान बनाएंगे। घर के सभी मर्द पार्टी करने के लिए क्लब जाएंगे। वहीं दूसरी तरफ घर की सभी महिलाएं घर पर ही अपनी पार्टी करेंगे। लेकिन जब घर के सभी मर्द पार्टी करने के लिए क्लब जा रहे होंगे उसे वक्त अनुपमां को समर की चिंता होगी उसे ऐसा लगेगा की समर के साथ कुछ गलत होने वाला है।
क्लब पहुंचे सभी मर्द
घर के सभी मर्द पार्टी करने के लिए क्लब पहुंच जाएंगे। जहां पर क्लब का मैनेजर घर के सभी लोगों को एक टेबल पर ले जाएगा। उसे टेबल पर बैठकर घर के सभी मर्द सॉफ्ट ड्रिंक लेंगे और साथ में गेम खेलेंगे। तभी उसे क्लब के अंदर कुछ दबंग लड़के आ जाते हैं। यह लड़के अनुज और घर के अन्य सदस्य से टेबल पर से हटाने के लिए कहते हैं। लेकिन अनुज रहेगा की यह टेबल उन्होंने रिजर्व किया है। लेकिन दबंग लड़के किसी की बात नहीं सुनेंगे और उन्हें जबरदस्ती वहां से हटाने की कोशिश करेंगे।
क्लब में हुई दबंग से बहस
अनुज अपनी बातों से इस सिचुएशन को हैंडल करने की कोशिश करेगा। लेकिन यह दबंग लड़के किसी की बात नहीं सुनेंगे। जब अनुज को ऐसा लगेगा कि अब सिचुएशन बिगड़ रही है। तब वह सोचेगा कि समर का स्पेशल दिन खराब ना हो इसलिए वह चुपचाप टेबल बदलने के लिए तैयार हो जाएगा। लेकिन यह दबंग लड़के फिर भी अनुज और बाकी लोगों से बदतमीजी करते रहेंगे। लोगों द्वारा यही अंदाजा लगाया जा रहा है कि यही दबंग लड़के समर की मौत की वजह बनेंगे।