Anupama 3 October: समर की मौत की खबर सुनकर अनुपमा की तबीयत हुई खराब, जानिए आज के एपिसोड में क्या देखने को मिलेगा

Mahir SR
3 Min Read

अनुपमा के आहार एपिसोड में हमको कोई ना कोई नया ड्रामा जरूर देखने को मिलता है। और अनुपमा के आने वाले एपिसोड में भी हमको बहुत ही हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिलने वाला है। अनुपमा के आने वाले एपिसोड में हमको यह देखने को मिलेगा की अनुपमा को अपने बेटे समर की मौत की सच्चाई पता चलेगी। अनुपमा का पूर्व पति वनराज अनुपमा को बताया समर की मौत का जिम्मेदार कौन है। अनुपमा के आज के एपिसोड में आपको क्या देखने को मिलेगा यह नीचे दिया हुआ है।

अनुज ने अनुपमा को डरा दिया

अनुज को बचाते हुए समर की मौत हो गई है। अनुपमा को इस बात का पता बहुत ही अतरंगी तरीके से पता चलेगा। अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा की अनुपमा के घर के लाइट चली जाएगी। और जैसे ही घर की लाइट आएगी अनुज अनुपमा के सामने खड़ा होगा। इस प्रकार अनुज को अपने सामने देकर अनुपमा डर जाएगी। अनुपमा अनुज से कहेगी तुमने तो मुझे डरा ही दिया।

अनुपमा को पता चली समर के मौत की सच्चाई

इसके बाद धीरे-धीरे घर में और मर्द भी आने लगेंगे। अनुपमा इन सभी के बीच अपने बेटे समर को ढूंढेंगी लेकिन उसे समर नहीं दिखाई देगा। अनुपमा जोर-जोर से समर का नाम पुकारने लगेगी। तभी वनराज अनुपमा को चिल्लाकर बताएगा कि समर की मौत हो चुकी है। वनराज के मुंह से इस बात को सुनकर अनुपमा दंग रह जाएगी। अनुपमा घबरा जाएगी और दौड़ती हुई अपने घर से बाहर निकल कर समर को ढूंढने लगेगी।

समर की मौत के कारण अनुपमा की तबीयत हुई खराब

अनुपमा समर को ढूंढते ढूंढते जैसे ही अपने घर से बाहर निकलेगी। तभी अनुपमा का पैर फिसल जाएगा और वह गिर जाएगी। फैन थ्योरी के मुताबिक यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि गिरने की वजह से अनुपमा की तबीयत बहुत ज्यादा खराब हो जाएगी। और उसे अपने बेटे की मौत का बहुत ही गहरा सदमा लगेगा। अब यह तो हमको अनुपमा के आने वाले एपिसोड में ही पता चलेगा कि हमको इस सीरियल में आगे क्या ड्रामा देखने को मिलने वाला है।