No New Notifications For You, New Notifications Will Be appear Here.

Anupama 29 August: अनुज को पता चली काव्या के बच्चे की सच्चाई, अनुपमा से हुई गुरु मा की मुलाक़ात

Mahir SR
4 Min Read

अनुपमा की पिछले एपिसोड में आपने देखा कि डिंपी की वजह से काव्या अस्पताल में भर्ती है। वनराज काव्या के लिए बहुत ही ज्यादा परेशान है। वहीं दूसरी तरफ डिंपी को भी काव्या और उसके बच्चे की चिंता है। डिंपी को भी इस बात का डर है कि कहीं उसकी वजह से काव्या को कोई बड़ा नुकसान ना हो जाए। शाह परिवार में सभी लोग डिंपी से उसकी इस हरकत के लिए नाराज है। परिवार के सभी लोग काव्या की इस हालात का दोषी डिंपी को ठहरा रहे हैं। डिंपी की बदतमीजी की वजह से ही आज काव्य अस्पताल में भर्ती है। अनुपमा के आज के एपिसोड में आपको क्या देखने को मिलेगा आप नीचे आर्टिकल में पढ़ सकते हैं।

अनुज को पता चली काव्या के बच्चे की सच्चाई

अनुपमा अस्पताल जाती है और वह वनराज से बात करती है। वनराज अनुपमा से कहता है कि काव्या ने मुझे धोखा दिया है। काव्या का बच्चा मेरा नहीं है फिर भी मुझे पता नहीं क्यों उसकी चिंता हो रही है। अनुपमा वनराज को समझती है कि जब बच्चा जिंदगी में आ जाता है तो वह किसी का भी हो उससे प्यार हो जाता है। मां की ममता तो सभी जानते हैं। लेकिन बच्चे को लेकर पिता के दिल में जो होता है उसकी बात कोई नहीं करता है। वनराज अनुपमा से कहता है कि वह अनिरुद्ध के इस बच्चे को स्वीकार नहीं करेगा। वनराज द्वारा कही गई है बात अनुज सुन लेता है और सच जानकर दंग रह जाता है।

अनुपमा की फिर हुई गुरु मां से मुलाकात

काव्या के बच्चे की सच्चाई अनुज को पता चल चुकी है। जब अनुज और अनुपमा घर वापस जा रहे होते हैं। अनुज अनुपमा से काव्या के बच्चे के बारे में ही पूछता है। अनुज कहता है कि इस बात की सच्चाई सभी को पता होनी चाहिए। अनुपमा कहती है कि अगर यह बात बा और बाबूजी को पता चलेगी तो उन्हें बुरा लगेगा। अनुज आशीर्वाद लेने के लिए एक मंदिर के सामने गाड़ी रोकता है। अचानक से अनुज की गाड़ी के सामने एक औरत जाकर गिरती है। अनुपम गाड़ी से बाहर निकलकर उसे औरत के पास जाती है तो उसे देखकर हैरान रह जाती है क्योंकि वह औरत और कोई नहीं बल्कि गुरु मां ही थी।

बाबुजी ने बा को बाते सुनाई

वहीं दूसरी ओर शाह हाउस में हमें दिखाया जाता है कि बा डिंपी को बातें सुना रही होती है। वह कहती है कि डिंपी की वजह से ही काव्या की जान खतरे में है। डिंपी बा की बातों को सुनकर गुस्से में आ जाती है। इस पर डिंपी बा का जवाब देती है कि आपकी वजह से लोगों के कान के पर्दे खतरे में आ जाते हैं। बा की बातों को सुनकर बाबूजी भी गुस्सा हो जाते हैं। और वह बा को ही बातें सुनाने लगते हैं। अनुपमा के आज के एपिसोड में आपको यही सब ड्रामा देखने को मिलने वाला है।