आजकल अनुपमा सीरियल में हमको बहुत ज्यादा ड्रामा देखने को मिल रहा है। शाह हाउस में हमें डिंपी और बा के बीच अनबन देखने को मिलती रहती है। और कपाड़िया मेंशन में पाखी और अधिक की वजह से अनुपमा पाखी को लेकर परेशान रहती है। वही आज के एपिसोड में हमें दिखाया जाएगा की डिंपी की वजह से काव्य का एक्सीडेंट हो जाएगा। और बा डिंपी के दोस्तों पर भड़क जाएगी। अनुपमा की आज के एपिसोड में भी आपको बहुत हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिलने वाला है। अनुपमा के आज के एपिसोड में आपको क्या देखने को मिलेगा उसे जानने के लिए आप नीचे दिए गए आर्टिकल को पढ़िए।
बा ने की डिम्पी के दोस्तो की बेइज्जती
पिछले एपिसोड में आपने देखा था कि डिंपी के कुछ दोस्त शाह हाउस में आए थे। आज के एपिसोड की शुरुआत यहीं से होती है। डिंपी अपने दोस्तों के लिए नाश्ता लेने किचन में जाती है। और किचन में बा पहले से ही मौजूद होती है। डिंपी अपने दोस्तों के लिए किचन में नाश्ता ले रही होती है। और बा डिंपी को कोई ना कोई ताना दे रही होती है। जिसकी वजह से इन दोनों के बीच बहस हो जाती है। तभी डिंपी की एक दोस्त किचन में आ जाती है। और उसे देखकर बा और बौखला जाती है। क्योंकि डिंपी की दोस्त चप्पल पहन कर किचन में आ जाती है। जिससे बा को गुस्सा आ जाता है। और वह डिंपी की दोस्त को ही बातें सुनाने लगती है। डिंपी की वह दोस्त किचन से बाहर आकर यह बात अन्य दोस्तों को बताती है। और डिंपी के सभी दोस्त बिना कुछ खाए पिए शाह हाउस से चले जाते हैं।
डिम्पी की वजह से गिरी काव्या
इस सब के बाद डिंपी बा पर गुस्सा करेगी। और दोनों आपस में झगड़ा करने लगेंगे। तभी वहां पर वनराज आ जाएगा और इन दोनों को झगड़ा करता हुआ देख वह गुस्सा करेगा। वनराज की आवाज सुनकर काव्या भी अपने कमरे से बाहर निकलेगी। काव्या बा का गुस्सा शांत करने के लिए उन्हें पानी का गिलास देती है। बा काव्या से कहेगी यह मुझे नहीं इसे पीला। इतने में डिंपी गुस्सा हो जाएगी और काव्या के हाथ से गिलास छीन कर फेंक देगी। काव्या डिंपी को रोकने के लिए आगे बढ़ेगी और फिसल कर गिर जाएगी। फिसल के गिरने की वजह से काव्या को चोट लग जाएगी।
अस्पताल में एडमिट हुई काव्या
वनराज काव्या को लेकर अस्पताल जाएगा और वह काव्या और उसके बच्चे के लिए प्रार्थना करेगा। वही शाह हाउस में फिर से बा और डिंपी आपस में झगड़ने लगेंगे। घर का हर सदस्य काव्या की चोट का दोषी डिंपी को ठहराएगा। डिंपी काव्या की इस हालत को देखकर घबरा जाएगी। और वह के काव्या और उसके बच्चे के लिए प्रार्थना करेगी। डिंपी समर से कहेगी कि वह अस्पताल जाकर काव्या के अस्पताल का सारा बिल भर दे। अस्पताल में डॉक्टर वनराज और अनुपमा को बताएंगे कि वह 24 घंटे तक काव्या को ऑब्जर्वेशन में रखेंगे। वनराज घबरा जाएगा और डॉक्टर पर ही भड़कने लगेगा। ऐसे में अनुपमा वनराज को शांत कराएगी। वनराज काव्य के पास जाकर उसका हौसला बढ़ाएगा काव्या वनराज से अपने बच्चों के बारे में प्रश्न करेगी। वनराज कहेगा वह उसके बच्चे को नहीं अपनाएगा उसे बस काव्या की चिंता है।