Anupama 27 September: आत्महत्या करने की कोशिश करेगी मालती देवी, जानिए अनुपमा में आज क्या देखने को मिलेगा

Mahir SR
3 Min Read

अनुपमा के हर एपिसोड का लोगों को बेसब्री से इंतजार रहता है। क्योंकि अनुपमा के हर एपीसोड में हमको कोई ना कोई नया ड्रामा जरूर देखने को मिलता है। और अनुपमा के आज के एपिसोड में भी हमको बहुत ही हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिलने वाला है। एक तरफ कपाड़िया मेंशन में सभी गणपति उत्सव को इंजॉय कर रहे होंगे। वहीं दूसरी तरफ शाह हाउस में मालती देवी अकेले बैठकर लीला बहन की खरी खोटी बातों को सोच रही होगी। और मालती देवी सुसाइड करने की भी कोशिश करेगी।

गणपती पूजा में होगा बवाल

कपाड़िया मेंशन में गणपति उत्सव पर सभी इंजॉय कर रहे होंगे। तभी बरखा काव्या को कुछ ऐसा बोल देगी जिससे पूरा माहौल खराब हो जाएगा। बरखा काव्या के पास जाकर कहेगी क्या तुम प्रेगनेंसी के बाद भी अपनी मॉडल वाली जॉब कंटिन्यू करोगी। इससे पहले की काव्या कुछ कहती लीला काव्या पर चिल्लाएगी और कहेगी उसे क्या उल्टी पट्टी पढ़ा रही है। दोनों के बीच बहस शुरू हो जाएगी। हद तो तब हो जाएगी जब बरखा काव्या को यह कह देगी की काव्या को नौकरी करनी चाहिए क्योंकि अब उसकी इस घर जगह पक्की नहीं है। बरखा काव्या के बच्चे के बारे में उल्टी सीधी बातें बोलेगी। बरखा की बातें वनराज को इतनी बुरी लगती है कि वह वहां से उठकर चला जाता है। तभी अनुज अपना उदाहरण देते हुए सभी को बताया कि बच्चों को सिर्फ प्यार की जरूरत होती है इसमें बच्चों का कोई कसर नहीं है।

आत्महत्या की कोशिश करेगी मालती देवी

उधर मालती देवी शाह हाउस में अकेली बैठी होगी। उसके मन में आत्महत्या करने का ख्याल आ रहा होगा। मालती देवी सोच रही होगी कि उसने अपने बहू और बेटे की जिंदगी बर्बाद कर दी है। अब उसे मर जाना चाहिए। उसे लीला द्वारा बोली गई बातें याद आ रही होगी। मालती देवी आत्महत्या करने के लिए घर से बाहर जा ही रही होगी। तभी अनुज का ड्राइवर मालती देवी के लिए खीर लेकर आ जाता है। यह देखकर मालती देवी खुश हो जाएगी। लेकिन कुछ देर बाद फिर से उसके मन में आत्महत्या करने के ख्याल आने लगेंगे।

डिंपल ने दी सभी को खुशखबरी

वहीं दूसरी तरफ हमें दिखाया जाएगा की कपाड़िया मेंशन में डिंपल इस बात को सभी के सामने रखेगी की वह प्रेग्नेंट है। डिंपल का अपनी प्रेगनेंसी का ऐलान करते ही पूरे परिवार में खुशी का माहौल आ जाएगा। अनुपमा डिंपल को अपने गले से लगा लेगी। और वहां खड़े परिवार के सभी सदस्य बहुत खुश होंगे।