आजकल पूरे भारत में गणपति उत्सव का माहौल है। इस दौरान हमें अनुपमा सीरियल में भी गणपति उत्सव का माहौल देखने को मिलेगा। कपाड़िया मेंशन में गणपति उत्सव का पूरा माहौल सेट होगा। इस दौरान घर के सभी सदस्य गणपति उत्सव में नाच रहे होंगे। और आप सभी तो जानते ही हैं अनुपमा में हमको आए दिन कोई ना कोई नया ड्रामा देखने को मिलता रहता है। इस गणपति उत्सव में भी हमको बहुत ही हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिलेगा। अनुपमा की आज के एपिसोड में आपको क्या देखने को मिलेगा यह नीचे दिया हुआ है।
पाखी को फटकार लगाएगी बरखा
अनुपमा के आज के एपिसोड में दिखाया जाएगा की मालती देवी भगवान की प्रतिमा के सामने खड़ी होकर अपने पापों का प्रायश्चित कर रही होगी। मालती देवी फूट-फूट कर रोएगी लेकिन लीला का दिल नहीं पिघलेगा। और इन दोनों के बीच बहस भी हो जाएगी। इस सब के बाद पाखी खुले आम यह ऐलान कर देगी की वह और अधिक बच्चे के बारे में सोच रहे हैं। इस पर बरखा उसे डांट लगाएगी और रहेगी तुम दोनों अभी खुद बच्चे हो पहले तुम दोनों अपने फ्यूचर को सेट कर लो। अनुपम भी अपनी बेटी को समझाएगी लेकिन पाखी किसी की नहीं सुनेगी वह कहेगी वह फिजिकल और मेंटली मां बनने के लिए तैयार है और यह सही वक्त है उसके मां बनने के लिए।
समर के साथ अनहोनी होने से बची
कपाड़िया मेंशन में गणपति उत्सव का माहौल होगा। सभी भजन में डांस कर रहे होंगे। इसी दौरान समर का पांव फिसल जाएगा। वह दीपक के स्टैंड पर गिरने वाला ही होगा तभी अनुपमा उसको पकड़ लेगी। अनुपमा समर को डांट लगाएगी और कहेगी कि तू अपना ध्यान नहीं रह सकता है। समर कहेगा वह बिल्कुल ठीक है। लीला बेन भी भगवान का शुक्र अदा करेगी कि आज त्यौहार के दिन परिवार में कोई अनहोनी नहीं हुई।
अनुपमा ने की प्रार्थना
इस घटना के बाद एक बार फिर से सभी गाने में नाचने लगेंगे। अनुपमा भगवान से प्रार्थना करेगी की उसके बच्चे, पति और परिवार हमेशा सलामत रहे। लेकिन तभी कुछ ऐसा हो जाएगा जो अनुपमा के आने वाले एपिसोड के लिए शुभ संकेत नहीं दे रहा है। समर के कंधे पर से वह बैज टूट कर गिर जाएगा जिस पर मां का प्यार लिखा हुआ था। समर के साथ कुछ देर पहले भी एक अनहोनी हुई थी। ऐसे में समर के साथ यह अशुभ संकेत भी हो चुका है। अनुपमा के आने वाले एपिसोड में हमको कुछ बड़ा देखने को मिलने वाला है।