Anupama 24 August: अनुपमा-अनुज ने लगाई पाखी की अक्ल ठिकाने, डिम्पी ने चुराया किचन से खाना

Mahir SR
3 Min Read

अनुपमा सीरियल में आजकल हमको बहुत ज्यादा ड्रामा देखने को मिल रहा है। ऐसे में अनुपमा के आज के एपिसोड में भी हमको हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिलेगा। पिछले कुछ एपिसोड से हमें पाखी के बारे में दिखाया जा रहा है। की किस तरह अधिक बाकी पर जुल्म कर रहा था। लेकिन पाखी यह बात किसी को बात नहीं रही थी। लेकिन जब इस बात का खुलासा हुआ तो अधिक ने अपने तेवर बदल लिए और पाखी के लिए प्यार का दिखावा करने लगा। अनुपमा के आज के एपिसोड में आपको क्या देखने को मिलेगा यह नीचे दिया हुआ है।

पाखी पर गुसा करेगी अनुपमा

अनु और पाखी के बीच बहस देखने को मिलेगी और इस बहस की वजह अधिक होगा। हालांकि चाहिए कि यह अनुपमा का मात्र एक सपना था। इसके बाद कपाड़िया परिवार में सभी एक साथ बैठकर ब्रेकफास्ट कर रहे होंगे। तभी वहां पर पास किया जाती है और अधिक उसे पर प्यार का दिखावा करने लगता है। इसी पर रोमिल बोल देता है यह सब फेक है। बातों बातों में अधिक ऑफिस का जिक्र करेगा। तभी पाखी अपना प्रोजेक्ट अधिक को देने की बात करेगी। और इसकी वजह यह बताएगी कि अधिक इस काम में उससे बेहतर है। इस बात पर अनुपम पाखी पर गुस्सा करेगी और इन दोनों के बीच बहस हो जाएगी। अनुज भी पढ़ी को समझने की कोशिश करेगा और रहेगा ऑफिस की बात ऑफिस में जाकर करो। इस पर रोमिल रहेगा अधिक का गेम सभी को समझ में आ रहा है। लेकिन पाखी अकेली है जिसे नहीं समझ में आ रहा है। तभी रोमिल ब्रेकफास्ट टेबल से उठने लगता है और उसकी सिगरेट और लाइटर गिर जाता है। जिस पर अनुपमा उसे समझती है।

डिम्पी ने किचन से चुराया खाना

दूसरी ओर सह परिवार में हमको दिखाया जाएगा की वहां पर सभी घर की सफाई कर रहे हैं। और घर की सफाई के दौरान सभी बहुत मजाक मस्ती कर रहे हैं। बा और बापूजी दोनों ही बहुत मस्ती करते हुए नजर आएंगे। इसके बाद बा डिंपी को झाड़ू और पूछ देती है और उसकी सफाई करने के लिए बोलता है। इसी बीच समर और डिंपी के बीच नाश्ते को लेकर बहस हो जाएगी। वही बा डिंपी को झाड़ू और पोछा लगाना सिखाएगा। इसके बाद डिंपी कुछ खाने के लिए किचन में जाएगी और बा ने जो ढोकले बनाए थे उसे वह चोरी से उठा लेगी। हालांकि इस बात का पता मां को चल जाएगा। एपिसोड के आखिरी में हमको दिखाया जाएगा की अनुपमा के पास किंजल मैसेज करती है कि ऑफिस जाते हुए घर होते हुए जाना।