Anupama 23 September: क्या प्रेग्नेंट है डिम्पी? लीला बेन ने मल्टी देवी को खरी खोटी सुनाई

Mahir SR
3 Min Read

अनुपमा के हर एपीसोड में हमको कोई ना कोई ड्रामा जरूर देखने को मिलता है। और आज के एपिसोड में भी हमको बहुत ही हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिलने वाला है। अनुपमा के आज के एपिसोड में हमको इमोशनल ड्रामा देखने को मिलेगा। जब से सभी के सामने यह सच्चाई आई है कि अनुज मालती देवी का ही बेटा है। तब से अनुज मालती देवी पर बहुत ज्यादा गुस्सा है वह उसे अपनी मां के रूप में स्वीकार नहीं कर रहा है। अनुपमा के आज के एपिसोड में आपको क्या देखने को मिलेगा यह नीचे दिया हुआ है।

मालती देवी ने अनुज को अनाथ आश्रम क्यो छोड़ा

अनुज ने अब तक मालती देवी को बहुत खरी-खोटी सुनाई है। अनुज को इस बात का दुख है की बचपन में उसे मालती देवी ने अनाथ आश्रम में क्यों छोड़ दिया था। इस दौरान अनुज अनुपमा के कहने पर मालती देवी से इसका कारण पूछता है। मालती देवी उनसे बताती है कि अनुज को अनाथ आश्रम में छोड़ने के पीछे उनकी कोई मजबूरी नहीं थी। मालती देवी के मुंह से यह सब बात सुनकर सभी दंग रह जाते हैं। और इस पर लीला बेन मालती देवी को खरी खोटी सुनाने लगते हैं।

क्या प्रेग्नेंट है डिम्पी

अनुपमा के आने वाले एपिसोड में हमको देखने को मिलेगा की डिंपी किचन में कम कर रही होगी और तभी अचानक से उसे चक्कर आ जाएगा। ऐसे में किंजल डिंपी को आकर संभालेगी। देखने में ऐसा लग रहा है कि डिंपल प्रेग्नेंट है या फिर उसकी तबीयत खराब है। क्योंकि ऐसे ही अवस्था में महिलाओं को चक्कर आते हैं। अब यह तो हमें आने वाले एपिसोड में ही पता चलेगा कि क्या डिंपी सच में प्रेग्नेंट है या फिर नहीं।

शो में मालती देवी की वापसी

शो में हमको आगे देखने को मिलेगा की मालती देवी शाह हाउस में आ गई है। इस दौरान बाबूजी मालती देवी को चाय पीने के लिए कहेंगे। इस बात पर लीला बेन का पारा एक बार फिर से हाई हो जाएगा। वहीं दूसरी तरफ हमें दिखाया जाएगा की अनुज और अनुपम एक साथ कार में है। अनुज अनुपमा से कहेगा कल गणेश चतुर्थी है। और यह मेरी जिंदगी का सबसे अहम दिन है। क्योंकि तुम इसी दिन मेरी जिंदगी और मेरे घर में पहली बार आई थी। अनुज कहेगा जैसे ही बप्पा जाएंगे वैसे ही मालती देवी को जाना पड़ेगा। अनुपमा अपने मन में सोचेगी अनुज जिद्द पड़कर बैठ गए हैं ना ही उन्हें कुछ समझना है, और ना ही वह कुछ सुनना चाहते हैं।