Anupama 22 September: मालती देवी का सच जानकर अनुज बौखला गया, जानिए अनुपमा के आज के एपिसोड में क्या देखने को मिलेगा

Mahir SR
4 Min Read

अनुपमा के पिछले एपिसोड में आपने देखा कि अनुपमा ने सभी को यह सच बता दिया था कि मालती देवी ही अनुज की मां है। लेकिन अनुज मालती देवी को अपनी मां के रूप में स्वीकार नहीं कर रहा है। क्योंकि मालती देवी ने अपना डांस का सपना पूरा करने के लिए अनुज को बचपन में अनाथालय में छोड़ दिया था। आज के एपिसोड में दिखाया जाएगा की अनुपमा सभी परिवार वालों को बताएगी कि उसे मालती देवी के पास से एक फोटो मिली है। अनुपमा सभी को अनुज का बर्थ सर्टिफिकेट भी दिखती है। वही अनुपम सभी को वह फॉर्म भी दिखती है जिसमें लिखा हुआ था मालती देवी को यह बेटा नहीं चाहिए। और जितने भी सबूत अनुपमा के पास होते हैं वह सभी दिखती है।

मालती देवी का सच जानकर शाक में है अनुज

घर के सभी सदस्य अनुज की सच्चाई पर अपनी अपनी राय देंगे। कोई कहेगा कि यह सच्चाई जानकर वह दंग रह गए हैं। वही रोमिल रहेगा की उसे ऐसा ही महसूस हुआ था जब उसे उसके पापा से मिलाया गया था। अनुपमा अनुज बात कर रहे होंगे इसी बीच मालती देवी पूछेगी कि क्या अनुज मेरा बेटा है? अनुपमा के हां कहने पर मालती देवी अनुज को गले लगा लेती है। इसके बाद अनुज मालती देवी को खुद से दूर कर देगा और उनसे रहेगा प्लीज आप मुझसे दूर रहा करिए। अनुज चिल्लाकर कहेगा आप मेरी मां नहीं है।

अनुज के लिए मां शब्द श्राप है

अनुज कहेगा अब मुझे समझ आ रहा है कि मुझे मालती देवी के होने से परेशानी क्यों हो रही थी। अनुज कहेगा अगर यह मां होती तो कभी अपने बेटे को अनाथ आश्रम नहीं छोड़ कर जाती। यह मा नहीं है यह तो द ग्रेट मालती देवी है। अनुज कहेगा आपके मुझे बेटा कहने से बेहतर है लोग मुझे अनाथ ही कह कर पुकारे। आप मुझसे दूर रहिए मां शब्द मेरे लिए श्राप बन चुका है। अनुपमा अनुज को बहुत समझाने की कोशिश करेगी। लेकिन अनुज इतने गुस्से में होगा कि वह और सब बातें भी बोल देगा। अनुज कहता है कि सिर्फ जन्म देने से ही कोई मा नहीं बन जाता। एक औरत मां बनती है अपनी ममता से आप मुझे जन्म देकर भी मेरी मां नहीं बन पाई।

अनुपमा की आंखों में आएंगे आंसू

अनुज के मुंह से यह सब बातें सुनकर अनुपमा रोने लगती है। अनुज अपनी बातों को कहते-कहते वह भी रो पड़ता है। अनुज कहेगा यह मेरे लिए सुंदर पल नहीं है बल्कि सबसे ज्यादा तड़पने वाले पाल है। आज सबसे ज्यादा तकलीफ मुझे हुई है। हैप्पी बर्थडे टू मी। अनुज कहेगा मैं 8 साल अनाथ आश्रम में रहा हूं। तभी छोटी अनु उसे गले लगा लेगी और अनुज उसे गोदी लेकर कहेगा। मेरी छोटी को छोड़कर मेरा दर्द कोई नहीं समझ सकता है। हमें हमें मा नहीं सुलाती थी, आंसू सुलाते थे।