पिछले एपिसोड में आपने देखा होगा कि अधिक की पोल खुल चुकी है। और सभी घरवाले अधिक को कड़ी से कड़ी सजा दिलवाना चाहते हैं। लेकिन पाखी ऐसा कुछ नहीं चाहती है। और पाखी ने अधिक को माफ भी कर दिया है। लेकिन अनुपम को पाखी के लिए अभी भी डर लग रहा है। क्योंकि अधिक ने पाखी से रो-रो कर माफी मांगी थी। अधिक को इतना इमोशनल माफी मांगता देख पाखी ने उसे माफ़ भी कर दिया था। लेकिन अनुपम यह बात जानती थी कि अधिक नौटंकी कर रहा है। अनुपमा के मन में यह घबराहट होती रहेगी की अधिक पाखी के साथ बंद कमरे में प्यार के नाम पर क्या करता होगा।
पाखी के सामने अधिक करेगा नौटंकी
पिछले एपिसोड में आपने देखा था कि अधिक अपने घुटनों पर बैठकर पाखी से माफी मांगता है। और पाखी उसे माफ भी कर देती है। लेकिन अनुपमा को यह बात अच्छे से पता थी कि अधिक केवल ड्रामेबाजी कर रहा है। अनुपमा कहेगी कि जब जेल जाने की बात आती है तब अच्छे-अच्छे क्रिमिनल महात्माओं जैसी बातें करने लगते हैं। और अधिक भी यही कर रहा है। अनुपम रहेगी की अधिक पाखी को झूठी उम्मीदें दे रहा है। इन सब के बीच वनराज बोलेगा कि पाखी ने अपने आसपास इतनी शादियां टूटे अच्छी है। कि वह अपनी शादी बचाने के लिए सब कुछ कर सकती है। इस पर बा बोलेगी लड़के परिवार के सामने माफी मांगते हैं तो लड़कियों को लगता है कि अब वह ऐसी हरकत नहीं करेंगे। लेकिन ऐसा नहीं होता है।
अधिक पर भड़की अनुपमान
अनुपमा अभी भी अधिक पर गुस्सा होती है। और अधिक को धमकी देती है कि अगर आपसे तुमने मेरी बेटी के ऊपर हाथ उठाया तो। पाखी तुम्हें माफ कर देगी। लेकिन हम में से कोई भी तुम्हें माफ नहीं करेगा। अनुपमा बहुत गुस्से में होती है और इसी गुस्से में वह अधिक से कहती है कि अगर अगली बार तूने मेरी बेटी के ऊपर हाथ उठाया या फिर उसे कोई तकलीफ दी तो कान्हा जी की सौगंध मैं तेरा वह हाल करूंगी जो तूने कभी सपने में भी नहीं सोचा होगा। याद रखना अधिक मेहता अब मेरी नज़र हर वक्त तुम्हारे ऊपर ही होगी। उसके बाद शाह परिवार के लोग अपने घर चले जाते हैं। और घर पर जाकर सभी बातें जब अन्य घर वालों को पता चलती है तो सब बहुत गुस्सा करते हैं। समर और तोषु इस बात को सुनकर भड़क जाते हैं। वही डिंपी इस बात का सारा इल्जाम बाकी पर डाल देगी। डिंपी कहेगी अधिक ऐसा लड़का नहीं है। वह किसी से ऊंची आवाज में बात नहीं करता है। बा डिंपल की अगले ठिकाने लगाएगी। बात आगे ना बड़े इसलिए समर डिंपी को वहां से लेकर चला जाएगा।