अनुपमा के हर एपीसोड में हमको कोई ना कोई ड्रामा जरूर देखने को मिलता है। और आज के एपिसोड में हमको एक बार फिर से बहुत ही हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिलने वाला है। पिछले एपिसोड में आपने देखा था कि अनुपमा अनुज के जन्मदिन पर उसके लिए दुआएं करने के लिए अनाथ आश्रम गई हुई थी। जहां पर उसे इस बात की सच्चाई पता चलती है कि मालती देवी ही अनुज की मां है। यह सच्चाई जानकर अनुपम दंग रह जाएगी। अनुपमा के आज के एपिसोड में आपको क्या देखने को मिलेगा यह नीचे दिया हुआ है।
सभी को पता चलेगी अनुज के मा को सच्चाई
अनुपमा की आज के एपिसोड में दिखाया जाएगा की अनुपमा पूरे परिवार के सामने अनुज को सच्चाई के बारे में बताएगी जिसका उसे अनाथ आश्रम में पता चला था। वही अनुपम अपनी बात के साथ पुरानी तस्वीर भी सबूत के तौर पर निकलेगी। ऐसे में अनुपमा से यह सच्चाई जानकर अनुज और घर के अन्य सदस्य हैरान रह जाएंगे। अनुपम अनुज से कहेगी कि आपके माता-पिता जाने के बाद आपको हमेशा ही अपने परिवार की कमी खलती थी। लेकिन अब आपका अधूरापन दूर हो गया है।
मालती देवी को मा नही मानेगा अनुज
अनुपम अंश से कहेगी कि भगवान ने आपके अधूरेपन को दूर कर दिया है। जब कृष्ण जी को भगवान ने देवकी मन से अलग किया तो उन्हें यशोदा मैया के पास भेजा। इसके बाद मालती देवी अनुज के गालों पर हाथ लगाते हुए रहेगी मेरा बेटा अनुज। अनुज को यह सब चीज अच्छी नहीं लगेगी और अनुज मालती देवी का हाथ हटाते हुए रहेगा मुझसे दूर हो जाइए। अनुज चिल्ला कर रहेगा की आप मेरी मां नहीं है।
क्या मलती देवी को अपनाएगा अनुज
अब सवाल यह है कि क्या अनुज मालती देवी को अपनी मां के रूप में अपनाएगा या फिर नहीं? या फिर अनुज इस बात पर हमेशा गुस्सा रहेगा की मालती देवी ने अपना डांस का सपना पूरा करने के लिए बचपन में अनुज को अनाथालय में छोड़ दिया था। वही ऐसा लग रहा है कि आने वाले एपिसोड में हमको यह देखने को मिलेगा की अनुपमा अनुज को मालती देवी को अपने मां के रूप में स्वीकार करने के लिए मनाएगी। अनुपमा के आने वाले एपिसोड में भी हमको बहुत हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिलने वाला है।