अनुपमा के आज के एपिसोड में भी हमको हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिलने वाला है। पिछले एपिसोड में आपने देखा होगा कि अधिक की सच्चाई सभी को पता चल चुकी है। पूरा शाह परिवार कपाड़िया मेंशन पहुंचा हुआ है। और सभी यह चाहते हैं कि अधिक को उसके किए गए कर्मों की सजा मिले। लेकिन पाखी इतना सब कुछ होने के बाद भी अधिक का ही साथ दे रही है। ऐसे में मौके का फायदा उठाते हुए अधिक पाखी को अपनी तरफ करने की कोशिश करेगा। और उसके सामने रोने भी लगेगा। जानिए अनुपमा के आज के एपिसोड में क्या होगा।
पाखी देगी अधिक का साथ
पिछले एपिसोड में आपने देखा था कि वनराज अधिक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने वाला था। लेकिन पाखी ने उसे ऐसा करने से रोक दिया था। पाखी अधिक का साथ देते हुए कहती है कि माना कि हमारे बीच कुछ अच्छा नहीं चल रहा है। लेकिन इसका यह मतलब नहीं कि हम दोनों एक दूसरे से प्यार नहीं करते हैं। मैंने भी कई बार गुस्से में आकर अधिक को बहुत कुछ बोला है। अगर यही चीज अधिक ने कर दी तो इसमें कौन सी बड़ी बात है। और अधिक ने जो भी किया है उसमें मेरी गलती है। बाकी इतनी सब बातें अधिक के लिए बोलती है लेकिन फिर भी अनुपमा पाखी की बात नहीं मानती है। अनुपमा कहती है कि जब तेरे पापा गलत थे तब मैंने उसे छोड़ दिया था। क्योंकि जिस रिश्ते में समझ इज्जत और बराबरी ना हो वह रिश्ता रिश्ता नहीं होता जंजीर होता है। लेकिन पाखी को इन सब बातों से कोई फर्क नहीं पड़ेगा वह अपनी जिद पर अड़ी रहेगी। वह साफ-साफ बोल देगी कि उसे अपनी शादी बचानी है। और यह अधिक और उसके बीच का पर्सनल मामला है। और हम दोनों यह संभाल लेंगे।
गुस्सा हुई अनुपमा
अनुपमा पाखी की इन सब बातों को सुनकर गुस्से में आ जाएगी। और पाखी को खूब उल्टी सीधी बातें सुनाने लगेगी। अनुपम कहेगी की तुम जैसी पढी-लिखी लड़कियां जब ऐसा करती हैं। तब बाकी की हजार लड़कियों की आवाज दब जाती है। अनुपमा के बाद वनराज और अनुज भी पाखी को समझने की बहुत कोशिश करेंगे। पाखी का ऐसा बर्ताव देखकर बरखा अधिक को सबके सामने माफी मांगने के लिए कहेगी। अधिक समय का फायदा उठाते हुए पाखी के सामने रोने लगेगा। अनुपमा और अनुज यह समझ जाएंगे कि अधिक नाटक कर रहा है। इसीलिए वह अधिक को 5 महीने के लिए जेल भेजने की बात करेंगे।