पिछले कुछ एपिसोड से आपने देखा होगा कि अनुपमा सीरियल में हमको बहुत ज्यादा ड्रामा देखने को मिल रहा है। और अनुपमा के आज के एपिसोड में भी हमको बहुत ही हाई वोल्टेज का ड्रामा देखने को मिलने वाला है। आपने देखा होगा कि मालती देवी अनुपमा की बेटी पाखी को घर वापस लेकर आई थी। और तब से मालती देवी कपाड़िया मेंशन में ही रुकी हुई है। मालती देवी की याददाश्त जा चुकी है। लेकिन मालती देवी जब भी अनुज को देखते हैं तो वह बहुत ही अजीब सा बर्ताव करने लगती है। आज के एपिसोड में अनुज और मालती देवी के रिश्ते का खुलासा होगा। अनुपमा के आज के एपिसोड में आपको क्या देखने को मिलेगा यह नीचे दिया हुआ है।
रोमिल-अधिक के बीच हुई बहस
कपाड़िया मेंशन में सभी अनुज के बर्थडे की तैयारी कर रहे होंगे। इसी बीच एक बार फिर से रोमिल और अधिक के बीच बहस हो जाती है। बात आगे बढ़ने से पहले ही बाकी इन दोनों से रिक्वेस्ट करती है कि कृपया आज के दिन कोई झगड़ा मत करो। पाखी की बात सुनकर दोनों शांत हो जाते हैं। वहीं दूसरी ओर शाह हाउस में हमें दिखाया जाता है कि सभी लोग अनुज की बर्थडे पार्टी के लिए बहुत ज्यादा एक्साइटेड होंगे। बाबूजी सभी को समझाएंगे की बर्थडे पार्टी में कोई भी किसी प्रकार का तमाशा नहीं करेगा।
अनाथ आश्रम में अनुपमा को पता चला सचाई
अनुज के जन्मदिन पर अनुपमा अपने पति के लिए दुआएं मांगने के लिए अनाथ आश्रम गई हुई होती है। अनुपमा अनाथ आश्रम के बच्चों की मदद के लिए गई थी। वह जैसे ही मैनेजर के सामने अपने बैग से चेक निकल रही होगी तभी उसके बैग में से मालती देवी का एक फोटो गिर जाएगा। उसे फोटो में मालती देवी एक छोटे बच्चों के साथ होगी। तभी वह फोटो मैनेजर देख लेगा और सच में पड़ जाएगा। मैनेजर अनुपमा से पूछेगा कि उसके पास यह तस्वीर कहां से आई। उसके बाद मैनेजर जो अनुपमा को सच्चाई बताया उसे जानकर अनुपमा दंग रह जाएगी।
अनुज की सच्चाई जानकर दंग रह गयी अनुपमा
अनुपमा मैनेजर को बताएगी कि यह तस्वीर गुरु मां के पास से उसे मिली थी। मैनेजर अनुपमा से कहेगा कि क्या तुम्हारी गुरु मां का नाम मालती देवी है। क्योंकि यह मैनेजर भी मालती देवी को जानता होता है। इन दोनों की बातचीत के दौरान मैनेजर अनुपमा को बताया कि इस फोटो में मालती देवी के साथ जो छोटा सा लड़का है। वह अनुज कपाड़िया है जोकी मालती देवी का सगा बेटा है। यह सच्चाई जानकर अनुपम दंग रह जाएगी। एक ओर जहां अनुज की बर्थडे पार्टी का इंतजाम चल रहा है तो वहीं दूसरी ओर अनुपमा इस शॉकिंग खबर को लेकर कपाड़िया मेंशन की तरफ बढ़ रही होगी।