Anupama 15 September: मालती देवी ने अनुज को गले लागकर कहा अपनी माँ को घर लेजा, यह देखकर सब दंग रह गए

Mahir SR
3 Min Read

अनुपमा के बीते एपिसोड में आपने देखा था कि पाखी घर से गायब हो गई थी। लेकिन अब वह वापस आ चुकी है। पाखी को कुछ लफंगों से बचकर मालती देवी वापस लाई थी। और सभी को इस बात की सच्चाई पता चल गई थी कि पाखी को रोमिल ने किडनैप करवाया था। लेकिन रोमिल कहता है कि वह सिर्फ प्रैंक कर रहा था। लेकिन सब रोमिल की सरकार पर बहुत ज्यादा गुस्सा हो जाते हैं और उसे जेल भेजना चाहते हैं। लेकिन बाकी रोमिल को माफ कर देती है। अनुपमा के आज के एपिसोड में आपको क्या देखने को मिलेगा यह नीचे दिया हुआ है।

मालती देवी ने अनुज को लगया गले

मालती देवी पाखी को घर लेकर आई थी। लेकिन जैसे ही मालती देवी घर में आई उसकी हालत बहुत ज्यादा खराब हो गई थी। और तभी से मालती देवी कपाड़िया मेंशन में मौजूद है। मालती देवी की तबीयत सही नहीं है। मालती देवी के हाथ से कांच का गिलास गिर कर टूट जाएगा। इस बात पर मालती देवी बार-बार कहेगी मैंने कुछ नहीं किया मैंने कुछ नहीं किया। इस पर अनुपमा कहेगी की कोई बात नहीं टूट गया तो टूट गया। इसी बीच मालती देवी शीशे के टूटे हुए गिलास के ऊपर से चलकर अनुज को गले लगा लेगी। और उसे कहेगी प्लीज मुझे ले जाओ, मुझे यहां नहीं रहना है, अपनी मां को घर ले जा।

अनुपमा में मालती की वापसी

मालती देवी का किरदार अनुपमा सीरियल में से कुछ समय के लिए खत्म कर दिया गया था। मालती देवी ने अनुपमा का सपना पूरा किया था। लेकिन जब अनुपमा ने अमेरिका जाने से मना कर दिया तब मालती देवी ने अनुपमा को बर्बाद करने की ठान ली। लेकिन अब मालती देवी की याददाश्त जा चुकी है। उसे कुछ भी याद नहीं रहता है। मालती देवी के इस हालात के पीछे नकुल जिम्मेदार है। नकुल ने मालती देवी के साथ धोखा करके गुरुकुल को अपने नाम कर लिया और मालती देवी को वहां से निकाल दिया। जो मालती देवी अनुपमा सीरियल से कुछ समय के लिए गायब हो गई थी अब उनकी वापसी हो गई है।