Anupama 14 September: अनुज-अनुपमा रोमिल को भेजेंगे जेल? गिड़गिड़ा कर रोया रोमिल

Mahir SR
4 Min Read

अनुपमा के बीते एपिसोड में आपने देखा होगा कि पाखी घर से गायब हो गई थी। पाखी के गायब होने के पीछे रोमिल का हाथ था। लेकिन अब पाखी मिल चुकी है और वह मालती देवी के साथ घर वापस आ चुकी है। आज के एपिसोड में हमको दिखाया जाएगा की अनुपमा घर पर पाखी की चिंता कर रही होगी। तभी मालती देवी के साथ पाखी की घर में एंट्री होगी। पाखी को मालती देवी के साथ देखकर सब हैरान रह जाएंगे। इससे पहले की मालती देवी कुछ कह पाती वह बेहोश हो जाती है।

पाखी को घर लाई मालती देवी

अनुपमा और अधिक पाखी को कमरे में लेकर जाते हैं। कमरे में पाखी अधिक को देखकर कुछ कहना चाहेगी लेकिन अनुपमा उसे प्यार दुलार करने लगेगी और कुछ कहने नहीं देगी। पाखी को कमरे में आराम करने के लिए जब अनुपम उसे अकेला छोड़ना चाहेगी तो अधिक अनुपमा से पूछेगा कि मैं कुछ देर पाखी के साथ रह लूं। इस पर अनुपमा अधिक को बिना जवाब दिए वहां से चली जाती है। इसके बाद अधिक पाखी को गले लगा कर रोने लगेगा। और पाखी से अच्छा पति बनने की बात करेगा।

पाखी ने बताया उसके साथ क्या हुआ था?

पाखी अधिक से बताएगी कि जब वह किडनैप हुई थी तो उसके साथ क्या-क्या हुआ था। पाखी ने बताया कि जिन्होंने पाखी को किडनैप किया था उन लोगों ने उसे कोई दिक्कत नहीं होने दी। वह हर कुछ देर पर मुझे खाने-पीने की चीज देते रहते थे। और उन्होंने कभी मेरे साथ मिसबिहेव नहीं किया। लेकिन मेरे ज्यादा चिल्लाने सीखने पर उन्होंने ड्रिंक में नींद की दवा मिला दी थी। लेकिन जब मैंने दरवाजा खुला हुआ देखा तो मैं वहां से भाग गई। इसके बाद अधिक पाखी को बताया कि इस सबके पीछे रोमिल का हाथ था। और तभी कपाड़िया मेंशन में पूरा शहर परिवार आ जाएगा और पाखी पर प्यार लुटाएगा। वही हमको दिखाया जाएगा की अनुज मालती देवी के कमरे में उसे दवा देने जाएगा लेकिन मालती देवी सो रही होगी।

रोमिल का साथ देगा अंकुश

पाखी को घर में वापस देखकर रोमिल खुश होगा कि पाखी सही सलामत घर आ गई वहीं दूसरी और वह इस बात को लेकर चिंता में होगा कि अब अनुज और अनुपम उसे क्या सजा देंगे। इसके बाद हमें दिखाया जाएगा की दोनों परिवार के सदस्य रोमिंग को घेर कर खड़े हो जाएंगे। वनराज गुस्से में आकर रहेगा की रोमिल को जेल जाना चाहिए। लेकिन अंकुश इस बात का सपोर्ट नहीं करेगा वह रोमिल को जेल नहीं भेजना चाहता है। अंकुश रहेगा की जेल भेजने की बजाय रोमिल को सजा देनी चाहिए। रोमिल रहेगा की वह पाखी को किडनैप नहीं कर रहा था वह केवल उसके साथ प्रैंक कर रहा था। इसी बीच वनराज और अंकुश के बीच हमको बहुत तीखी बहस देखने को मिलेगी। वनराज केवल लिया चाहेगा कि रोमिल जेल जाए। लेकिन अंकुश रोमिल का पक्ष लगा और उसे जेल नहीं भेजेगा। इसी बीच अधिक भी रोमिल पर गुस्सा करने लगेगा लेकिन इस चीज को देखकर अनुज को गुस्सा आ जाएगा। तभी वहां पर मालती देवी आ जाएगी लेकिन वह किसी को पहचान नहीं पाएगी।