अनुपमा के पिछले कुछ एपिसोड पर हमको देखने को मिल रहा है कि पाखी गायब हो चुकी है। सभी लोग पाखी को लेकर बहुत ज्यादा परेशान थे और उसको ढूंढने में लगे हुए थे। लेकिन अनुपमा को यह बात पता चल गई थी की पाखी के गायब होने के पीछे रोमिल का हाथ है। रोमिल ने को अनुपमा बताया कि उसने पाखी और अधिक से बदला लेने के लिए पाखी को अपने दोस्त से किडनैप करवा दिया था। रोमिल अनुपमा से कहेगा कि उसे इस बात का अंदाजा नहीं था कि बात इतनी ज्यादा बिगड़ जाएगी। अनुपमा रोमिल से कहेगी कि अपने दोस्त को फोन करो और पता लगाओ इस वक्त पाखी कहां पर है।
रोमिल की वजह से मुश्किल में पाखी
रोमिल पाखी का पता लगाने के लिए अपने दोस्त को फोन करता है। अनुपमा रोमिल से फोन स्पीकर पर करने को कहती है। रोमिल का दोस्त उसे बताता है कि पाखी उन लोगों को बहुत ज्यादा परेशान कर रही थी। इसलिए उसने पाखी को नींद की गोलियां खिला दी थी। लेकिन सुबह होते ही पाखी दरवाजा खोलकर पता नहीं कहां चली गई। अनुपमा इन सभी बातों को तुरंत अनुज को बताती है। अब सभी लोगों को इस बात का पता चल चुका है कि पाखी कैसे गायब हुई है। लेकिन उन लोगों को इस बात का नहीं पता कि पाखी इस वक्त कहां पर है।
पाखी के ढूंढने पहुचे समर और तोषु
इसी दौरान समर और तोषु को एक जगह का पता चलता है जहां पर एक बदहवास लड़की भटक रही है। वह दोनों उस जगह पर पहुंचते हैं और पाखी भी वहीं पर होती है। लेकिन यह दोनों उस जगह पर ज्यादा जांच पड़ताल नहीं करते हैं। जिसकी वजह से पाखी वहां पर मौजूद होने के कारण भी इन दोनों को नहीं मिल पाती है। पाखी बहुत भूखी प्यासी उस जगह पर भटक रही थी। इसी बीच पाखी कमजोरी के कारण बेहोस होकर गिर जाती है। और कुछ लफंगों की नजर उस पर पड़ जाती है। पाखी उनसे कहेगी की वो उनकी मदद करें।
मालती देवी ने बचाई पाखी की इज्जत
लफंगे लड़के हैवानियत भरी नजरों से पाखी को देख रहे होंगे और कहेंगे हां हां हम बिल्कुल तुम्हारी मदद करेंगे। यह लड़के पाखी के करीब आने की कोशिश करेंगे और उसे छूने की कोशिश करेंगे। तभी अचानक से इन लड़कों के सामने कोई आ जाता है जिसे देखकर यह घबरा जाते हैं। तभी हमें पता चलेगा कि उनके सामने कोई और नहीं बल्कि मालती देवी ही है। मालती देवी पाखी को देखकर पहचान जाएगी कि यह तो अनुपमा की बेटी है। लेकिन अब मालती देवी पाखी को घर कैसे पहुंचाएगी यह हमको आने वाले एपिसोड में पता चलेगा।