Amrit Ke Dhar दिनेश लाल यादव निरहुआ का ये इमोशनल गाना अब हो रहा है वायरल

Sameer SR
2 Min Read

भोजपुरी इंडस्ट्री में जब भी कोई गाना रिलीज होता है तो वह एक-दो महीने के अंदर ही वायरल हो जाता है। इतने में अगर कोई गाना वायरल नहीं हुआ तो फिर आगे उसे गाने के चलने की कोई असर नहीं होते। लेकिन इसके अलावा कुछ ऐसे गाने हैं जो काफी सालों बाद फिर से वायरल हो जाते हैं।

Amrit Ke Dhar Bhojpuri Song

आज हम दिनेश लाल यादव के एक ऐसे ही गाने के बारे में बात करने वाले हैं जो 2015 में रिलीज हुआ था। लेकिन अब यह गाना बड़ी तेजी के साथ जनता को आकर्षित कर रहा है और लोग से फिर से सुना चालू कर चुके हैं। निरहुआ के इस गाने का नाम अमृत के धार है। अमृत के धार ( amrit ke dhar ) गाना बहुत ही इमोशनल थीम पर बनाया गया है।

Nirahua Amrit Ke Dhar

अमृत के धार ( amrit ke dhar ) गाने को आप टी-सीरीज हमार भोजपुरी चैनल पर देख सकते हैं। टी-सीरीज हमार भोजपुरी चैनल पर इस गाने को 2015 में ही रिलीज कर दिया गया था और आज फिर से लोग इस गाने को सुनने के लिए आने लगे। कुल मिलाकर इस समय तक इस गाने पर 33 मिलियन व्यू आ चुके हैं।

अमृत के धार ( amrit ke dhar ) गाना निरहुआ की फिल्म जिगरवाला से लिया गया है। जिगर वाला अपने समय की एक हिट फिल्म मानी जाती है। इस फिल्म में दिनेश लाल यादव और आम्रपाली दुबे मुख्य रूप से थे। लेकिन इस गाने में आम्रपाली दुबे का कोई रोल नहीं है।

अमृत के धार गाने को आलोक कुमार ने गाया। अभी तक इस गाने को 33 मिलियन लोगों ने देखा हुआ है। लगभग डेढ़ लाख से ज्यादा लोगों ने इस गाने को लाइक किया है। कुल मिलाकर अमृत के धार गाने पर 5000 से ज्यादा कमेंट भी आए हुए हैं।