अमेजॉन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल शुरू होने में केवल दो दिन ही बचे हैं। 8 अक्टूबर से अमेजॉन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल की शुरुआत है। अगर आप अमेजॉन के प्राइम मेंबर हैं तो यह सेल आप के लिए 7 अक्टूबर को ही शुरू कर दी जाएगी। इस सेल में आपको सभी प्रोडक्ट्स पर भारी छूट मिलने वाली है। अमेजॉन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल में इस बार आपको एप्पल का मैकबुक एयर m1 लैपटॉप कम दाम में उपलब्ध होने वाला है। अगर आप कोई लैपटॉप खरीदने का सोच रहे हैं तो अमेजॉन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल का यह मौका आपके लिए बहुत उचित होगा।
मात्र ₹52,999 में मिलेगा Macbook Air M1
अमेजॉन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल में एप्पल मैकबुक एयर m1 पर इस बार आपको बहुत ही भारी छूट मिलेगी। एप्पल मैकबुक एयर m1 की कीमत साधारणतः लगभग ₹99990 रुपए के आसपास रहती है। लेकिन अमेजॉन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल में यह आपको केवल मात्र ₹52999 में मिलने वाला है। इसकी डील प्राइस ₹62990 है। 3500 रुपए बैंक डिस्काउंट मिलने वाला है। ₹6491 रुपए आपको एक्सचेंज डिस्काउंट मिलने वाला है। सभी ऑफर अप्लाई करने के बाद मैकबुक एयर m1 की कीमत मात्र ₹52999 हो जाती है। इतनी कम कीमत में एप्पल मैकबुक अब तक कभी नहीं बिका है। यह पहला मौका होगा जब एप्पल मैकबुक m1 को इतना सस्ता किया जाएगा।

Macbook Air M1 का फीचर
एप्पल मैकबुक एयर m1 के फीचर की बात करें तो इस लैपटॉप में आपको 13.3 इंच का रेटिना डिस्प्ले मिलने वाला है। इसमें 8GB का रैम और 256GB का इंटरनल स्टोरेज मिलेगा। यह सिल्वर, गोल्ड और ग्रे कलर में उपलब्ध होगा।