Amazon Great Indian Festival: अमेजॉन ने गेमिंग लैपटॉप कर दिया सस्ता

Aman SR
2 Min Read

हर साल की तरह इस साल भी अमेजॉन ने अपने ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल का ऐलान कर दिया है। इस वर्ष प्राइम मेंबर के लिए ग्रेट इंडियन फेस्टिवल 7 अक्टूबर से शुरू होगा। अगर आप अमेजॉन प्राइम मेंबर नहीं है तो यह ऐसे सेल के लिए 8 अक्टूबर से शुरू होगी। अमेजॉन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल में आपको बहुत सारे प्रोडक्ट्स सस्ते दामों में देखने को मिलेंगे। स्मार्टफोन, टेलीविजन, किचन अप्लायंस आदि पर आपको भारी छूट देखने को मिलेगी।

गेमिंग लैपटॉप पर मिलेगी भारी छूट

अगर आप कोई भी गेमिंग लैपटॉप खरीदने का सोच रहे हैं। तो अमेजॉन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल का अवसर आपके लिए बहुत ही अच्छा होगा। क्योंकि ग्रेट इंडियन फेस्टिवल के अंतर्गत आपको गेमिंग लैपटॉप कम दामों में मिलने वाले हैं। तो सबसे पहले हम बात करते हैं Acer Nitro 5 के बारे में यह लैपटॉप Acer Nitro 5 12th Gen Intel Core i7-12650H, 16GB/1TB स्टोरेज की कीमत को कम करके ₹93240 कर दिया गया है। Asus TUF F15, i7 12Gen, RTX 3050, 16GB/1TB की की कीमत को भी कम कर दिया गया है। पहले इसकी कीमत ₹116000 के आसपास में थी। लेकिन इसके दाम को कम करके ₹85990 कर दिया गया है। आने वाले समय में और भी लैपटॉप की कीमतों का खुलासा होगा। 7 अक्टूबर को अमेजॉन की ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल लगेगी।

Computer Accessories पर आपको मिलेगी भारी छूट

Amazon great Indian festival के अंतर्गत आपको कंप्यूटर एसेसरीज पर भी आपको अच्छी छूट मिलने वाली है। कंप्यूटर एसेसरीज बनाने वाली लगभग हर कंपनी ने अमेजॉन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल पर अपने प्रॉडक्ट्स को लिस्ट किया है। 7 अक्टूबर से इनके दामों में छूट दी जाएगी। जेब्रोनिक्स के कीबोर्ड और माउस का सेट ₹1599 का है लेकिन अमेजॉन के ग्रेट इंडियन फेस्टिवल में यह आपको लगभग ₹999 में मिलने वाला है।