आज के समय में एयरटेल भारत की एक बहुत प्रसिद्ध टेलीकॉम कंपनी है। एयरटेल के आज के समय में भारत में करोड़ों की संख्या में यूजर है। एयरटेल अपने यूजर को बढ़ाने के लिए निरंतर कोई ना कोई तरीका ढूंढती रहती है। ऐसे में एयरटेल ने अपने यूजर के लिए 4 सस्ते डाटा प्लान लाए हैं। उनकी जानकारी नीचे दी गई है।
49 और 19₹ वाला डेटापैक
एयरटेल के इस डाटा प्लान की बात करें तो इसमें आपको 49 रुपए में 1 दिनों के लिए 6GB डाटा मिलने वाला है। यदि आप 6 जीबी डाटा 1 दिनों के लिए चाहिए तो आप इस रिचार्ज को करवा सकते हैं। वहीं अगर आपको 19 रुपए वाले डाटा प्लान में आपको 1 दिनों के लिए 1GB इंटरनेट दिया जाएगा
99 रुपये का प्लान
एयरटेल के इस 99 रुपए वाले प्लान में आपको दो दिनों के लिए 40 जीबी डाटा मिलने वाला है। यह 40 जीबी डाटा आपको दो भागों में विभाजित करके दिया जाएगा। इस 2 दिन के रिचार्ज में आपको पहले दिन 20 जीबी डाटा दिया जाएगा। और उसके बाद अगले दिन 20gb डाटा दिया जाएगा। ऐसे आप दो दिनों में 40 जीबी डाटा इस्तेमाल कर सकते हैं।
181₹ का प्लान
एयरटेल 30 दोनों का रिचार्ज प्लान लॉन्च किया है। एयरटेल का यह रिचार्ज प्लान 181 रुपए का होने वाला है। इस डाटा पैक में आपको प्रतिदिन 1GB डाटा दिया जाएगा। इस रिचार्ज की खास बात यह है कि इसमें अन्य रिचार्ज प्लान की तरह आपको 28 दिनों के लिए डाटा नहीं दिया जाएगा। इसमें आपको कम दाम में दो दिन ज्यादा उत्तर दिया जा रहा है। एयरटेल के इस डाटा प्लान से आपको मात्र 181 रुपए में 1GB डाटा प्रतिदिन 30 दिनों के लिए मिलेगा।
301₹ के प्लान
एयरटेल के चार रिचार्ज प्लानो में यह वाला रिचार्ज प्लान सबसे ज्यादा महंगा होने वाला है। एयरटेल का यह रिचार्ज प्लान ₹301 का होने वाला है। इसमें आपको बेस प्लान की वैलिडिटी के साथ एक्स्ट्रा डाटा दिया जाएगा इस डाटा पैक में आपको 50 जीबी एक्स्ट्रा डाटा मिलेगा फ्रूट भी नाम साथ ही में आपको 1 साल के लिए विंक म्यूजिक प्रीमियम का सब्सक्रिप्शन भी फ्री में मिलेगा।