जिओ कंपनी अपना एक नया डिवाइस Jio AirFiber को लॉन्च करने जा रही है। इससे पहले एयरटेल ने अपना एयर फाइबर डिवाइस Airtel Xtreme AirFiber को मुंबई और दिल्ली में लॉन्च कर दिया है। लेकिन आशा यह जताई जा रही है कि जिओ जब अपना एयर फाइबर लॉन्च करेगा तो एक साथ पूरे भारत में लॉन्च करेगा।

Jio AirFiber कब लॉन्च किया जाएगा?
जियो एयर फाइबर का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। जिओ ने इसकी अनाउंसमेंट लगभग 1 साल पहले अगस्त में की थी। फिर उसके बाद जियो ने इसकी कोई अपडेट नहीं दी है। लेकिन इतना समय बीत जाने के बाद कुछ रिपोर्ट से सामने आई है। जिसमें यह जानकारी मिली है कि जियो एयर फाइबर 28 अगस्त को लॉन्च किया जा सकता है। 28 अगस्त को रिलायंस की एनुअल जनरल मीटिंग है। जिसमें जिओ के और प्रोडक्ट्स लॉन्च हो सकते हैं और साथ ही साथ जिओ कंपनी अपने एयर फाइबर को भी लॉन्च कर सकती है।

Airtel से सस्ता होगा Jio AirFiber
एयरटेल एक्सट्रीम एयर फाइबर को एयरटेल ने लॉन्च तो कर दिया है। लेकिन इसकी कीमत आपको बहुत ही ज्यादा चुकानी पड़ रही है। अगर आप एक गरीब व्यक्ति है तो आप एयरटेल एयर फाइबर को लगाने में सक्षम नहीं होंगे। एयरटेल एक्सट्रीम एयर फाइबर में आपको केवल एक प्लान देखने को मिलेगा जो ₹799 का होगा। यह 100 एमबीपीएस वाला प्लान होगा। इस प्लान को आपको 6 महीने के लिए लेना होगा। जिसकी कीमत ₹4435 एयरटेल कंपनी ने रखी है। साथ ही साथ ₹2500 आपको डिपॉजिट देना होगा। जो कुल मिलाकर ₹7733 हो जायेगा। जो की एक आम आदमी के लिए खरीदना मुश्किल की बात है।

20% सस्ता होगा जियो एयर फाइबर
कुछ रिपोर्टर्स की मानी जाए तो जियो एयर फाइबर एयरटेल एक्सट्रीम एयर फाइबर के मुकाबले 20% सस्ता रहेगा। जो लगभग ₹6000 के आसपास आएगा। उम्मीद दिया जताई जा रही है कि jio कंपनी आपको और प्लान दे सकती है। जैसे की ₹199,₹399 ₹499 और ₹699। जिओ में आपको एयरटेल के मुकाबले बहुत ऑप्शन मिल जाएंगे। जिओ एयर फाइबर कीमत भी आपको सस्ती देखने को मिलेगी। जिस हिसाब से आप प्लान लेंगे उसे हिसाब से आपको जियो और फाइबर की कीमत चुकानी पड़ेगी। आशा यह जताई जा रही है कि जिओ एयर फाइबर की कीमत ₹5000 के आस पास हो सकती है। तो उम्मीद यही है कि जिओ एयर फाइबर एयरटेल एक्सट्रीम एयर फाइबर को नेस्तनाबूत कर देगी।