No New Notifications For You, New Notifications Will Be appear Here.

अब होगा नवरात्रि धमाका Pawan Singh और Khesari Lal Yadav रिलीज करेंगे देवी गीत

Sameer SR
2 Min Read

बहुत ही जल्द भोजपुरी कलाकारों की तरफ से आप सभी को नवरात्रि के लिए गीत सुनने को मिल जाएंगे। जैसा कि आप सभी जानते हैं इस बार की नवरात्रि 15 अक्टूबर से शुरू होगी। इसका मतलब यह है कि भोजपुरी के सारे कलाकार नवरात्रि के गानों को लेकर अपनी तैयारी कर चुके होंगे।

Pawan Singh Khesari Lal Yadav Navratri Song

भोजपुरी के दो सबसे मुख्य गायक पवन सिंह और खेसारी लाल यादव भी अपने देवी गीत को इसी समय रिलीज करेंगे। पवन सिंह के देवी गीत का पोस्टर तो रिलीज भी हो चुका है लेकिन खेसारी लाल यादव की पोस्टर अभी सामने नहीं आए हैं।

Bhojpuri Navratri Song

भोजपुरी के कलाकारों के खास बात यह रहती है कि जब भी कोई मौका रहता है तो वह उसी के साथ अपने गाने बनाते हैं। जैसे अभी कुछ समय पहले सावन का महीना चला था तो सावन के अवसर पर पवन सिंह और खेसारी लाल यादव ने केवल बोल बम गाने ही रिलीज किए थे।

इस बार नवरात्रि में पवन सिंह के दो से तीन गाने जरूर रिलीज होंगे। वह खेसारी लाल यादव के गानों के बारे में कुछ कहा नहीं जा सकता। जैसा कि आप जानते हैं खेसारी लाल एक ही कंपनी के गाने बनाएंगे तो वैसे में हो सकता है कि इस बार उनके थोड़े कम ही गाने आए।

अगर पवन सिंह के गानों की बात करें तो उनके आने वाले देवी गाने पूरी तरह से भक्त होने वाले हैं। इसका मतलब यह है कि उनके गानों में नाच गाने नहीं होंगे। वहीं दूसरी तरफ एक बार फिर से खेसारी लाल यादव के गानों के बारे में कोई जानकारी नहीं है। जो भी हो अब आने वाला समय बताएगा की दोनों के गानों में किसका गाना ज्यादा फेमस होता है।