No New Notifications For You, New Notifications Will Be appear Here.

Aamrapali Dubey को लेकर Nirahua फिर ला रहे हैं कॉमेडी फिल्म – Mere Husband Ki Shadi

Sameer SR
2 Min Read

भोजपुरी के दर्शकों को एक बहुत ही कॉमेडी फिल्म मिलने वाली है। अभी समय से भोजपुरी की कोई भी कॉमेडी फिल्म नहीं आ रही है। आखिरकार दिनेश लाल यादव की बदौलत जनता को एक बार फिर से भोजपुरी की फनी मूवी देखने का मौका मिल ही जाएगा।

Aamrapali Dubey Nirahua New Film

दरअसल आज दिनेश लाल यादव की एक नई फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया है। इस फिल्म का नाम मेरे हस्बैंड की शादी है। इस फिल्म में आप हर बार की तरह निरहुआ की हीरोइन आम्रपाली दुबे को ही पाएंगे। लेकिन इस बार भोजपुरी की मशहूर अदाकारा काजल राघवानी भी दिनेश लाल यादव के साथ काम करेगी।

Mere Husband Ki Shadi

फिल्म का ट्रेलर बहुत ही मजाकिया है और इससे पता चल जाता है की फिल्म कितनी अच्छी होने वाली है। वैसे भी दिनेश लाल यादव की फिल्में अच्छी कहानी वाली फिल्में होती है। इसी तरह से एक बार फिर दिनेश लाल यादव जनता का बहलाने के लिए मेरे हस्बैंड की शादी फिल्म लेकर आ रहे हैं।

Nirahua, Aamrapali Dubey And Kajal Raghwani Movie

फिल्म के ट्रेलर को देखकर पता चलता है कि निरहुआ और आम्रपाली दुबे पति-पत्नी हैं। लेकिन उन दोनो का बच्चा नहीं हो रहा है। इस प्रक्रिया में उन दोनो का तरह तरह से इलाज करवाया जाता है। ट्रेलर में इस काफी मजाकिया अंदाज में दिखाया गया है। इसके बाद फैसला होता है कि निरहुआ की दूसरी शादी होगी। उनकी दूसरी पत्नी का रोल काजल राघवानी निभाएंगी।

डीआरजे हस्बैंड की शादी फिल्म का ट्रेलर डीआरजे रिकॉर्ड्स भोजपुरी चैनल पर रिलीज किया गया है। फिल्म में आपको मुख्य रूप से दिनेश लाल यादव, आम्रपाली दुबे और काजल राघवानी दिखेंगे। वैसे तो अभी इस ट्रेलर पर व्यू की संख्या काफी कम है। लेकिन आने वाले समय में यह भी बढ़ जाएगी।