आप सभी को याद होगा निरहुआ की यह फिल्म आई थी पटना से पाकिस्तान। इस फिल्म को रिलीज हुए काफी अरसे हो गए हैं लेकिन अपने समय में या फिल्म निरहुआ की एक बहुत बड़ी फिल्म मानी गई थी। पटना से पाकिस्तान फिल्म में निरहुआ का एक अलग अंदाज देखने को मिला था।
Aamrapali Dubey Nirahua Song
एक बार फिर से निरहुआ की हीरोइन आम्रपाली दुबे को ही बनाया गया। जब भी कोई कंपनी निरहुआ को लेकर फिल्म बनवाती है तो अक्सर वह हीरोइन के रूप में आम्रपाली दुबे को ही लेते हैं। उसे बार भी वही हुआ और पटना से पाकिस्तान फिल्म में आम्रपाली को ही हीरोइन चुना गया।
Piya Ji Ke Patar Tiriyawa
पटना से पाकिस्तान फिल्म में निरहुआ और आम्रपाली दुबे के कई सारे गाने हैं। उन दोनों का एक बहुत ही धुआंधार गाना पिया जी के पातर तिरियवा है। आप इस गाने को यूट्यूब पर देख सकते हैं। यूट्यूब पर यह गाना वर्ल्ड वाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के चैनल पर मौजूद है।
Aamrapali Dubey Video Song
इस गाने में एक बार फिर से निरहुआ और आम्रपाली दुबे एक दूसरे के काफी मजे लेते हुए दिख रहे हैं। निरहुआ आम्रपाली के साथ कभी खेतों में तो कभी ट्रैक्टर पर प्यार करते हुए देखे जा सकते हैं। इस गाने को मशहूर गायिका कल्पना ने गया हुआ है। आम्रपाली दुबे के लिए कल्पना की आवाज बहुत ही फिट बढ़ती है और ऐसा ही लगता है कि आम्रपाली दुबे ही गाना गा रही।
यह गाना यूट्यूब पर लगभग 8 साल पहले वर्ल्ड वाइड रिकॉर्ड भोजपुरी चैनल पर अपलोड किया गया था। 8 साल की लंबी अंतराल में यह गाना 100 मिलियन व्यू को पार कर चुका है। पटना से पाकिस्तान फिल्म के इस गाने को कल्पना के साथ खुद दिनेश लाल यादव ने ही गाया है। यूट्यूब पर निरहुआ के इस गाने को लगभग दो लाख लाइक मिले हुए हैं।