No New Notifications For You, New Notifications Will Be appear Here.

आधी रात में Pawan Singh और Monalisa को चढ़ा प्यार का बुखार करने लगे ये काम

Sameer SR
2 Min Read

वैसे तो मोनालिसा भोजपुरी की एक मानी जानी हीरोइन है लेकिन इधर काफी समय से उनकी फिल्में नहीं आ रही है। जनता को उनकी फिल्मों का इंतजार है लेकिन अभी उनके तरफ से उनकी नई फिल्मों की कोई भी अपडेट नहीं आई है।

Pawan Singh Monalisa Bhojpuri Song

लेकिन उन्होंने जिस जिस भी फिल्म में काम किया है एक्टिंग के बल पर जनता का दिल जीत लिया है। मोनालिसा ने भोजपुरी के पावर स्टार पवन सिंह के साथ भी एक फिल्म बनाई थी। उसे फिल्म का नाम था पवन राजा और यह फिल्म बहुत ही शानदार और जबरदस्त थी।

Pawan Singh Diya Gul Kara

इस फिल्म में मोनालिसा और पवन सिंह के कुछ जानदार गाने भी थे उनमें से एक बहुत ही प्रचलित गाना दिया गुल करा है। दिया गुल करा गाने में आप देख सकते हैं की रात के समय में पवन सिंह और मोनालिसा आउट ऑफ कंट्रोल हो जाते हैं। उसके बाद दोनों के ऊपर प्यार का भूत चढ़ जाता है।

दिया गुल करा गाना पवन सिंह और मोनालिसा का एक सुपरहिट गाना माना जाता है। यदि आप पवन सिंह और मोनालिसा की बेहतरीन केमिस्ट्री देखना चाहते हैं तो यह गाना आपके लिए है। वैसे भी दोनों की जोड़ी पर्दे पर देखने में काफी सुंदर लगती है और इस गाने में वह जोड़ी सीन में चार चांद लगाती है।

Monalisa Video Song

भोजपुरी के मशहूर चैनल वेब म्यूजिक पर इस गाने को रिलीज किया गया था। यह गाना यूट्यूब पर सन 2018 में आया था और अब तक इस गाने को जनता पसंद कर रही है। इस गाने को अभी तक 8 मिलियन बार देखा गया है और 30000 से ज्यादा लोगों ने इस गाने को लाइक किया है।

पवन सिंह और इंदु सोनाली के द्वारा गाया गया ये गाना लोग अभी भी गुनगुनाते हैं। मनोज मतलबी के द्वारा इस गाने के बोल को लिखा गया है तथा अविनाश झा घुंघरू द्वारा इस गाने के म्यूजिक को दिया गया है।