28 सितंबर को रिलीज़ होगी Fukrey 3, दर्शकों को है बेसब्री से इंतजार

Aman SR
2 Min Read

फुकरे मूवी 2013 में रिलीज की गई थी जो की एक कॉमेडी मूवी थी। दर्शकों को यह मूवी बहुत ही ज्यादा पसंद आई थी और इसने बॉक्स ऑफिस पर बहुत ही बढ़िया कलेक्शन किया था। फुकरे की अपार सफलता के बाद फुकरे के मेकर्स ने फुकरे 2 बनाने का निर्णय लिया था। इसके बाद फुकरे 2 बनी फिर फुकरे 2 ने भी बॉक्स ऑफिस पर बहुत ही बढ़िया कलेक्शन किया। साथ ही साथ यह मूवी दर्शकों के दिल में अपनी जगह बनाने में कामयाब भी हुई थी।

Fukrey 3 करेगी धमाल?

28 सितंबर को फुकरे 3 रिलीज होने वाली है। फुकरे 3 का ट्रेलर यूट्यूब पर रिलीज कर दिया गया है। जिस पर दर्शकों का प्यार भरपूर मात्रा में मिल रहा है। फुकरे 3 का ट्रेलर दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है और जब आप ट्रेलर देखेंगे तो ट्रेलर बहुत ही मजेदार लग रहा है । फुकरे 3 के जोक्स भी आपको सुनने में मजेदार लगेंगे जितने भी ट्रेलर में जोक आपको मिलेंगे आप हंस-हंसकर प्रसन्न हो जाएंगे। इस मूवी से मेकर्स को बहुत ही ज्यादा उम्मीद है कि है बॉक्स ऑफिस पर बहुत ही अच्छा कलेक्शन करेगी और दर्शकों को या मूवी बहुत ही पसंद आएगी। क्योंकि इससे पहले जो फुकरे रिलीज हुई है उसने भी बहुत ही बढ़िया कलेक्शन किया था।

फुकरे 3 की स्टार कास्ट

फुकरे 3 में मुख्य किरदार के रूप में पुलकित सम्राट, वरुण शर्मा, मनजोत सिंह, रिचा चड्ढा और पंकज त्रिपाठी होंगे। ट्रेलर में यह सभी किरदार आपको नजर आ रहे हैं और इनका एक-एक डायलॉग आपको सुनने में बहुत ही मजा आएगा। लेकिन हो सकता है इस मूवी में आपको अली फजल देखने को ना मिले। ट्रेलर में अली फजल नजर नहीं आ रहे हैं और ट्रेलर के स्टार कास्ट में भी अली फजल का नाम नहीं दिया गया है। अब तो यह मूवी देखने के बाद ही पता चलेगा कि अली फजल फुकरे 3 में होंगे या नहीं होंगे।